पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म हिंदुस्तान आते ही रंग गए भगवा रंग में, हैदराबाद में देखें बाबर का भगवा लुक इन तस्वीरों में
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम बुधवार को भारत पहुंची गई। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई हड्डे पर लैंड करने वाली पाकिस्तानी टीम का भारतीय धरती पर भव्य और जोरदार स्वागत हुआ।एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में फैंस मौजूद थे। पाकिस्तान के तमाम खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। टीम बस से होटल पहुंचने के बाद भी वहां खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम हुआ।
World Cup 2023 से पहले फैंस के निशाने पर Team India का ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ ट्रोल

शॉल देकर होटल में उनका स्वागत हुआ। कप्तान कप्तान बाबर आजम और कुछ खिलाड़ियों को भगवा रंग की शॉल उड़ाई गई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पूरी तरह से भगवा रंग में नजर आए। इस दौरान एक होटल स्टाफ के हाथ में ऑल द बेस्ट चैंपियंस का पोस्टर भी था।बता दें कि बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर 29 सितंबर को अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी।
गले में शॉल डालकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भारत में हुआ भव्य स्वागत, तस्वीर और वीडियो हुए वायरल

टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी।इसके बाद 3 अक्टूबर को भी उसे इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में भारत को हैदराबाद के मैदान पर ही 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है।
World CUP से पहले Jasprit Bumrah के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी

इसके बाद 10 अक्टूबर को श्रीलंका से मुकाबला होना है।इसके अलावा टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद, बैंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में भी मैच खेलेगी।भारत के खिलाफ होने वाले मैच के तहत वह 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही मैदान पर उतरेगी।विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतेजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

A warm welcome in Hyderabad as we land on Indian shores 👏#WeHaveWeWill | #CWC23 pic.twitter.com/poyWmFYIwK
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 27, 2023
Sports bring people closer and that's what exactly the people of Hyderabad did. Thanks India for a lovely welcome of Team Pakistan. Time for the nerve wrecking cricket World Cup. #Hyderabad#PakistanCricketTeam #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/91KJO8jXgy
— Tehseen Qasim (@Tehseenqasim) September 28, 2023

