Samachar Nama
×

ODI WC 2023 में घुटनों के दम पर रन बनाएंगे Virat Kohli, मुकाबले से पहले बड़ा खुलासा
 

virat-1--11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलने वाली है। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी टूर्नामेंट की खास तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम अपने पहले मैच के लिए 4 तारीख को चेन्नई पहुंच गई।विराट कोहली ने ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया ।भारतीय टीम में से सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन को अटैंड किया, जिसमें एक नाम विराट कोहली का था।

World Cup 2023  के बीच मुसीबत में फंसे हार्दिक पांड्या, अचानक ऑलराउंडर के पास पहुंची पुलिस, जानें मामला
 

Virat 1-1-1111111222111111111

विराट कोहली ने इस प्रैक्टिस में कुछ ऐसा किया जो वह करते हुए दिखाई नहीं देते हैं। कोहली ने करीब 1 घंटा अभ्यास किया, जिसमें उन्होंने तीन शॉट्स की सबसे ज्यादा प्रैक्टिस की। विराट ने इस दौरान ज्यादा प्रैक्टिस स्वीप शॉट की।वह इस शॉट को ज्यादा नहीं खेलते हैं।

WC 2023 में पाकिस्तानियों का टूटा घमंड, कमजोरी टीम के आगे फुस्स हुए बाबर आजम
 

IND  VS SL virat kohli-1-111233331111111111

और इस कारण ही पारी की शुरुआत में उन्हें स्पिनर्स परेशान करते हैं। अब अगर विराट कोहली घुटने पर बैठकर खेलने जाने वाले  इस शॉट को पक्का कर लें तो फिर विराट को रोकना नाममुकिन हो जाएगा। वैसे विराट ने स्वीप के अलावा आगे बढ़कर शॉट्स भी खेले ।

ODI World Cup 2023 कल तक जो देते थे भारत को गाली आज रोटी के पड़े लाले तो आ गए भारत 
 

Virat Kohli -1--111

इसके अलावा उन्होंने मिड विकेट की ओर पुल और शॉट का भी ज्यादा अभ्यास किया। विराट कोहली बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं  और उनका विश्व कप में शानदार रिकॉर्ड रहा है। विराट कोहली ने  वर्ल्ड कप में खेले 26 वनडे मैचों में 46.81 की औसत से 1030रन बनाए हैं इस दौरान दो शतक भी उन्होंने जड़े।इस विश्व कप में भी वह रनो की बरसात करते नजर अब आ सकते हैं। 

Virat Kohli 111111111.PNG

Share this story