क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप के दूसरे मैच के तहत पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच भिड़ंत हो रही है।हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच के तहत पाकिस्तान के शुरुआती विकेट ताश की पत्तों की तरह बिखरते नजर आए हैं। यही नहीं कप्तान बाबर आजम भी बल्ले से फ्लॉप साबित हुए हैं। बाबर आजम को लेकर पाकिस्तान की ओर से बड़ी -बड़ी बातें की जा रही थीं।

कहा जा रहा था कि वह भारत की धरती पर कमाल करेंगे। यही नहीं बाबर आजम को भी विराट की तरह किंग की संज्ञा दी जा रही थी।लेकिन अब पाकिस्तानियों का घमंड नीदरलैंड ने चकनाचूर कर दिया है। कप्तान बाबर आजम का बल्ला नीदरलैंड के खिलाफ फुस्सा साबित हुआ है।नीदरलैंड के खिलाफ बाबर आजम फखर जमान के आउट होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी ।उनके कंधों पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी थी, लेकिन बाबर आजम ने निराश किया है। बाबर आजम ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन की पारी खेली ।

पॉल वान मीकेरेन की गेंद पर अर्यान दत्त को कैच देकर बाबर आजम आउट हुए। बाबर आजम को काफी प्रतिभावान माना जाता है यही नहीं पाकिस्तान के दिग्गज बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से लेकर स्टीव स्मिथ और जो रूट से भी करते हैं।

बाबर के फ्लॉप शो को देखकर फैंस भी सोशल मीडिया पर उनके मजे ले रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी की पोल खुलती नजर आ रही है। बता दें कि विश्व कप के अपने पहले ही मैच में अगर हार मिलती ही तो यह पाकिस्तान के लिए बहुत निराशाजनक होगा।
Greebo Ka Shubman Gill 😂☕️#PAKvsNED || #BabarAzam pic.twitter.com/d0230RuqB8
— Sir BoiesX 🕯 (@BoiesX45) October 6, 2023
Babar Azam Supermacy in small stadium who have short boundaries 🥵🔥#icccricketworldcup2023 #PAKvNED #BabarAzam pic.twitter.com/wJ2uwMJm0a
— 𝙕𝙀𝙀𝙈𝙊¹⁰ (@Zemo6_ICTIAN) October 6, 2023
Another failure for Dabur Azum😭😭#PAKvsNED #CWC23 #BabarAzam #ICCCricketWorldCup pic.twitter.com/HQoB6hzeJ7
— Vasudevan K S | வாசுதேவன் கீ ஸ்ரீ🇮🇳 (@VasudevanKS4) October 6, 2023

