Samachar Nama
×

Virat Kohli 100 शतकों का महारिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं, इस दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली का जबरदस्त फॉर्म देखने को मिल रहा है।उन्होंने हाल ही में सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।विराट कोहली के नाम अब वनडे में कुल 50 वनडे शतक दर्ज हो गए हैं।वहीं ओवर ऑल विराट कोहली 30 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं।ऐसे में अब यह चर्चा शुरु हो गई है कि क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 अंतर्राष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।

ICC World Cup Final में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, अब तक कितने खेले और कितने जीते
 

https://samacharnama.com/

इसी बीच अब भारत के महान क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ ने भी विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा, कुछ समय पहले मैंने कहा था कि अगर कोई सचिन के शतकों के करीब पहुंच सकता है तो वो कोहली ही होगा।

World Cup 2023 फाइनल में इतने रन बनाओगे तभी खिताब जीत पाओगे, पिच को लेकर बड़ा खुलासा 
 

https://samacharnama.com/

मैंने उम्मीद नहीं की थी कि वह इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा। साथ ही उन्होंने कहा, वह इतना निरंतर है कि जरा देखिए सब उसके शतकों के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन उसने जिस तरह से 70 और 80 के करीब रन बनाए है,

IND VS AUS महामुकाबले की पिच रिपोर्ट आई, जानिए भारत या ऑस्ट्रेलिया किसे मिलेगा फायदा
 

https://samacharnama.com/

यह उसकी निरंतरता है।वह जिस तरह से क्रिकेट खेलता है उसे देखकर लगता है कि अभी उसमें काफी क्रिकेट बचा है। आगे उन्होंने कहा कि, ऐसे ज्यादा खिलाड़ी नहीं है जो उनके करीबी पहुंच सकते हैं।भले ही रोहित शर्मा  के 30  से ज्यादा शतक हों , लेकिन उन्हें उनके करीब पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा मैं किसी को उनके करीब आते हुए नहीं देखा सकता। उन्होंने सचिन से एक शतक ज्यादा जड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

https://samacharnama.com/

Share this story