ICC World Cup Final में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, अब तक कितने खेले और कितने जीते

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से 19 नवंबर को भिड़ंने वाली है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मैच में मात देकर फाइनल का टिकट लिया।भारत ने वर्ल्ड कप फाइनल में लगातार 10 मैच जीतकर जगह बनाई है।उसने अपने इतिहास में ऐसा पहली बार करके दिखाया। टीम इंडिया चौथी बार फाइनल में पहुंची है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि यहां उसका रिकॉर्ड कैसा है।
World Cup 2023 फाइनल में इतने रन बनाओगे तभी खिताब जीत पाओगे, पिच को लेकर बड़ा खुलासा
भारत ने अब तक चार बार 1983, 2003, 2011 और 2023 में फाइनल में जगह बनाई है।वहीं दो टी 20 विश्व कप फाइनल 2007 और 2014 के खेले। भारत ने अब तक कुल आईसीसी वर्ल्ड कप के छह फाइनल खेले हैं। ये वनडे और टी 20 क्रिकेट के मिलाकर हैं।
IND VS AUS महामुकाबले की पिच रिपोर्ट आई, जानिए भारत या ऑस्ट्रेलिया किसे मिलेगा फायदा
टीम इंडिया ने अब तक खेले चार वनडे विश्व कप फाइनल में से दो जीते हैं । भारत ने 1983 और 2011 में फाइनल जीते और खिताब पर कब्जा जमाया था। टीम इंडिया को सिर्फ 2003 के विश्व कप फाइनल में हार मिली थी वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही है।दो टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में से भारत ने 2007 का फाइनल जीता और उसे 2014 के फाइनल में शिकस्त मिली।भारत ने आखिरी बार 2011 में विश्व कप जीता था।
IND vs AUS में से महामुकाबले में कौन पड़ेगा किस पर भारी, खिताबी मैच से पहले जानिए सभी आंकड़े
ऐसे में टीम इंडिया 12 साल बाद खिताब जीतने के करीब है। मौजूदा विश्व कप में भारत के सभी विभागों ने दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद उसके लिए खिताब जीतने आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया खिताब जीतने से अब तक बहुत कम चूकी है।उसका यह रिकॉर्ड की भारत के लिए मुसीबत बनता है। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने बड़ी चुनौती बनकर इस बार भी है।