T20 World Cup 2024 चयनकर्ताओं ने दिया बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी का टूटा वर्ल्ड कप खेलने का सपना
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। जून में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए आखिरकार भारतीय टीम का ऐलान हो ही गया है।मंगलवार को भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 विश्व कप में उतरने वाली है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर टीम में चुना गया है। लेकिन चयनकर्ताओं ने चौंकाते हुए केएल राहुल को बड़ा झटका देकर टीम में शामिल नहीं किया है।केएल राहुल के साथ ही रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई को भी जगह नहीं मिली है। रिंकू सिंह को टी 20 विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024 announced 🚨
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
Let's get ready to cheer for #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/jIxsYeJkYW
MI vs LSG मुंबई इंडियंस के खिलाफ केएल राहुल करेंगे बड़ा करिश्मा, बस इतने रनों की है दरकार

बता दें कि केएल राहुल काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने टी 20 प्रारूप में अपना जलवा भी दिखाया है। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए केएल राहुल ने आईपीएल में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है। केएल राहुल ने आईपीएल में बतौर ओपनर अपने चार हजार रन पूरे किए।
IPL 2024 LSG vs MI के बीच आज होगी टक्कर, इन खिलाड़ियों के साथ चुने बेस्ट ड्रीम11

आईपीएल इतिहास में ओपनर के तौर पर खेलते हुए 4000 रन बनाने वाले केएल राहुल पांचवें बल्लेबाज बने थे।बता दें कि पिछले कुछ समय से केएल राहुल लगातार टीम इंडिया से जुड़े हुए थे। ऐसे में अचानक उनके टीम से बाहर किए जाने के फैसलों पर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस लगातार केएल राहुल के सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं।टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।वैसे भारतीय टीम संतुलित नजर आ रही है, लेकिन केएल राहुल की कमी भी टीम को खल सकती है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व प्लेयर- शुभमन गिल, खलील अहमद, रिंकू सिंह, आवेश खान।

