Samachar Nama
×

On This Day आज ही के दिन पाकिस्तान ने भारत को दिया था बड़ा जख्म, विराट की टीम को हराकर जीती थी ट्रॉफी
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। 18 जून की तारीख को कोई भारतीय नहीं भूल सकता है, जब पाकिस्तान ने भारत को गहरा जख्म दिया था। 7 साल पहले भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था, जहां सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। आज ही के दिन 18 जून को साल 2017 में इंग्लैंड के ओवल मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच आमना-सामना हुआ था।मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

WC 1983 आज ही के दिन कपिल देव ने खेली थी यादगार ऐतिहासिक पारी, जिम्बाब्वे के खिलाफ मचाया था धमाल
 

https://samacharnama.com/

विराट कोहली का यह फैसला गलत ही साबित हुआ था। पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज फखर जमान और अजहर अली ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी करते हुए विशाल लक्ष्य की नीव रखी थी। जसप्रीत बुमराह और महेंद्र सिंह धोनी की शानदार जुगलबंधी के चलते अजहर अली 59 रनों के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।

WI vs AFG निकोलस पूरन ने खेली हाहाकारी पारी, एक ओवर में जड़े 36 रन और बनाए कई रिकॉर्ड, देखें 
 

https://samacharnama.com/https://samacharnama.com/

दूसरे छोर पर खड़े होकर फखर जमान ने मैच में 106 गेंदों का सामना करते हुए 114 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।हालांकि रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करवाकर फखर की पारी का अंत किया। इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद हफीज ने क्रमश : 46 और 57 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को 338 रनों के विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने  में अहम योगदान दिया ।

BCCI ने अचानक लिया चौंकाने वाला फैसला, ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का नया फील्डिंग
 

https://samacharnama.com/लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही  थी। रोहित  शर्मा मोहम्मद आमिर की तीसरी गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे।इसके बाद आमिर ने विराट और शिखर धवन को आउट किया। आखिरी में हार्दिक पांड्या ने 43 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके थे। भारतीय टीम की पारी महज 30.3 ओवर में 158 रनों पर ही जाकर सिमट गई।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags