WI vs AFG निकोलस पूरन ने खेली हाहाकारी पारी, एक ओवर में जड़े 36 रन और बनाए कई रिकॉर्ड, देखें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप में ग्रुप सी के मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की है। वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों से करारी मात दी है। मुकाबले में वेस्टइंडीज को मिली जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे हैं, जिन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करके दिखाई।निकोलस पूरन ने 53 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 98 रन की पारी खेली।
निकोलस पूरन ने 184.91 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। निकोलस पूरन ने चौके- छक्कों की बरसात करते हुए अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी अजमतुल्लाह ओमरजई के ओवर में 36 रन जड़ दिए। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में पांचवां ऐसा मौका है जब किसी गेंदबाज के एक ही ओवर में 36 रन बने हों। निकोलस पूरन ने ओमरजई के इस ओवर में 3 छक्के लगाते हुए ये उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा नो बॉल और वाइड पर भी रन मिले। बता दें कि अजमुल्लाह ओमरजई पारी की तरफ से चौथा और अपना दूसरा ओवर लेकर आए।
BCCI ने अचानक लिया चौंकाने वाला फैसला, ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का नया फील्डिंग
इस वक्त निकोलस पूरन एकदम खामोश थे। वो गेंद पर एक रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन ओमरजई के इस ओवर में वो पूरी तरह से आक्रामक अंदाज में नजर आने लगे थे। उन्होंने ओमरजई की पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया।इसके बाद ओमरजई ने नो बॉल डाल दी, जिस पर चौका आया।फ्री हिट पर ओमरजई ने बाउंसर डालना चाहा लेकिन गेंद विकेटकीपर के काफी ऊपर से चौके के लिए निकल गई।अगली गेंद पर उन्होंने पूरन को बोल्ड कर दिया, लेकिन ये फ्री हिट थी।इसके बाद लेग बाई के रूप में एक चौका आया।
T20 World Cup 2024 से बाहर होने के बाद कोच ने किया खुलासा, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में है फूट
इसके बाद निकोलस पूरन ने एक चौका और दो छक्के लगाए।पूरन ने एक ओवर में 36 रन बनाकर युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है। युवी ने 2007 के टी 20 विश्व कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 36 रन बनाए थे, वहीं कीरोन पोलार्ड ने 2021 में अकिला धनंजय के खिलाफ एक ओवर में 36 रन जड़े थे।
36 RUNS OFF THE OVER 🤯
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 18, 2024
The joint-highest runs scored in one over in T20Is! #WIvAFG | #T20WorldCup pic.twitter.com/oH4wVhwHm4