Samachar Nama
×

आलोचना करने वालों को Jasprit Bumrah ने दिया करारा जवाब, जानिए PAK के खिलाफ घातक प्रदर्शन कर क्या बोले
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिली जीत के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे हैं।घातक प्रदर्शन करने के बाद बुमराह ने अपने आलोचकों को जवाब दिया है। दरअसल जब साल 2022 में पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के लिए बुमराह ने सर्जरी कराई थी, जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप नहीं खेल पाए थे।

 IND vs PAK मुकाबले के दौरान हुई सुरक्षा में बड़ी चूक, आसमान पर देखने को मिला ऐसा नजारा, वायरल  वीडियो देखें
 

https://samacharnama.com/

तब कहा जाने लगा था कि उनका करियर खत्म हो जाएगा।बुमराह ने कहा, उन्हें यह बात बड़ी हास्यास्पद लगती है कि एक साल पहले तक लोग उनके करियर के खत्म होने की बातें कर रहे थे और अब उन्हें सर्वश्रेष्ठ बुलाते हैं। पिछले टी 20 विश्व कप में वह नहीं खेल पाए थे तो घरेलू सरजमीं पर सीरीज में वापसी करने से पहले उन्हें खिंचाव आ गया, जिससे वह 10 से ज्यादा महीनों के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए।लोग उन्हें तीनों प्रारूप में खेलने के वर्कलोड से निपटने की काबिलियत पर सवाल उठाने लगे। लेकिन फिर बुमराह ने पिछले एक साल में तीनों प्रारूप में 67 विकेट झटककर आलोचकों को जवाब दिया।  

भारत से हार के साथ संकट में पाकिस्तान, T20 WC 2024 से पहले ही राउंड से हो जाएगा बाहर
 

https://samacharnama.com/

टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ही बुमराह ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बुमराह ने सवालों उठाने वाले लोगों को जवाब देते हुए लिखा, ‘एक साल पहले तक ये ही लोग कह रहे थे कि मैं शायद फिर दोबारा नहीं खेल पाऊंगा और मेरा करियर खत्म हो गया है, लेकिन अब यह सवाल बदल गया है।साथ ही यह भी कहा कि बुमराह बाहर की बातों पर इतना ध्यान नहीं करते हैं।

T20 World Cup में पाकिस्तान को मात देकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बना डाला यह वर्ल्ड रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम 119 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई थी। तो बुमराह की दमदार गेंदबाजी की बदौलत ही भारत ने  पाकिस्तान को 113 रनों तक सीमित रखने का काम किया।शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags