Samachar Nama
×

विश्व कप में भारत की हार से सटोरियों ने कमाएं अरबों-खरबों 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की हार के साथ ही स्टोरियों की बल्ले -बल्ले हुई है। दरअसल टीम इंडिया को ही फाइनल मैच के लिए फेवरिट माना जा रहा था। टीम इंडिया की जीत पर काफी पैसा लगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के लिए सट्टा बाजार काफी गर्म था ।

आखिर भारत के इतना धीमा खेलने के पीछे थी कोई अंदरूनी साजिश
 

https://samacharnama.com/

इस मुकाबले के लिए सट्टा बाजार में 70 हजार करोड़ का सट्टा लगाने की बात सामने आई है, वहीं विश्व कप के मैच में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने -सामने हुई थीं तब 40 हजार करोड़ का सट्टा लगा था ।बता दें कि बता दें कि विश्व कप में टीम इंडिया  ने लगातार दस मैच जीते थे।भारतीय टीम का टूर्नामेंट में विजय रथ चल रहा था। कोई टीम ऐसी नहीं थी जो भारत को हरा सके।

शोएब अख्तर का बड़ा बयान, डरपोक है ये भारतीय टीम 
 

https://samacharnama.com/

टीम इंडिया ने लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को भी धूल चटाई थी ।इस वजह से ही भारत को ही खिताब का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन पांच बार की खिताब विजेता ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ अपनी हार का बदला लिया, बल्कि भारतीय टीम को करारी शिकस्त देकर बड़ा जख्म दिया।

क्या कप्तान रोहित शर्मा हार की जिम्मेदारी लेकर करेंगे सन्यास की घोषणा ?
 

https://samacharnama.com/

टीम इंडिया ने विश्व कप के फाइनल मैच में पहले खेलते हुए कंगारू टीम के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा। यहीं से भारतीय टीम की हार लगभग तय नजर आने लगी थी, हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती विकेट लेकर भारत ने मैच में अपने पाले में डाला लेकिन ट्रेविस हेड क्रीज पर ऐसे टिके कि उन्होंने शतक जड़कर भारतीय फैंस और खिलाड़ियों की उम्मीदें पूरी तरह से धराशायी कर दीं।  

https://samacharnama.com/

Share this story