क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 का आगाज तो शानदार अंदाज में किया था और पहले ही मैच में पांच बार की खिताब विजेता ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट का शानदार अंत नहीं कर सकी और फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
India has lost the World Cup. If there was anyone who could have stopped them, has stopped them. pic.twitter.com/WMIMbcmEaO
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 19, 2023
विश्व कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए, कंगारू टीम ने इसके जवाब में ट्रेविस हेड के शतक और मार्नस लाबुशाने के अर्धशतक के दम पर जीत हासिल की।भारत की हार पर पूरे विश्व क्रिकेट की प्रतिक्रिया आ रही है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बड़ा बयान दिया है।भारत की हार के पर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा- ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप छठी बार जीत लिया है। 1987 से जीतते आ रहे हैं। ये टीम कुछ न कुछ तो करती है तभी इतने विश्व कप जीतती है। हिंदुस्तान फाइनल तक बाइलक नहीं पहुंचा, अच्छा खेलकर पहुंचा था। टीम इंडिया लड़कर पहुंची, लगातार 10 मैच जीतकर पहुंची थी। विकेट को देखकर मुझे अफसोस हुआ।
मुझे ऐसा लगा कि फाइनल के लिए और बेहतर विकेट हो सकती थी। साथ ही अख्तर ने कहा, विकेट थोड़ा तेज होता या बाउंस होता, अगर आप लाल वाली मिट्टी पर मैच करा देते तो टॉस पर इतना निर्भर नहीं होना पड़ता। टॉस जैसे ही आप हारे तो आपने सोचा कि हम स्पिनर को लगाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को फंसा लेंगे, जो कि नहीं हो सका। मुझे टीम इंडिया की अप्रोच अच्छी नहीं लगी। भारत वर्ल्ड कप हार चुका है। अगर कोई था जो उन्हें रोक सकता था, तो वह ऑस्ट्रेलिया ही थी, जिन्होंने रोक दिया है।