Samachar Nama
×

पाकिस्तान की जीत के हीरो रिज़वान के इंग्लिश इंटरव्यू का हिंदुस्तानी फैंस ने जमकर बनाया मज़ाक
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान ने विश्व कप के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से करारी मात देने का काम किया।पाकिस्तान की जीत के हीरो मोहम्मद रिजवान ही रहे हैं, जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके महफिल लूटी।मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए पाकिस्तान के सामने  345 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा था।

ODI World Cup 2023 में  Joe Root का बड़ा कमाल, तोड़ा 31 साल पुराना कीर्तिमान
 

https://samacharnama.com/

पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक की पारी के दम पर जीत हासिल की। मोहम्मद रिजवान ने मुश्किल वक्त में पाकिस्तान के लिए अच्छा खेला ।उन्होंने 121 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली।

WC 2023 कुसल मेंडिस ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का उतारा भूत, जड़ा तूफानी शतक, फिर जश्न से लूटी महफिल, देखें VIDEO

https://samacharnama.com/

वहीं अब्दुला शफीक ने 103 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली। इस दौरान 10 चौके 3 छक्के जड़े।मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद रिजवान ने इंग्लिश में इंटरव्यू दिया।

PAK vs SL World Cup 2023 Live मेंडिस, समरविक्रमा और निसांका ने पाकिस्तानियों को मिलकर कूटा, बना डाले 344 रन
 

रिजवान के इंग्लिश इंटरव्यू को लेकर फैंस ने भी सोशल मीडिया पर मजे लिए हैं।

मोहम्मद रिज़वान ने बात करते हुए कहा ( इंटरव्यू का हिंदी अनुवाद), जब भी आप अपने देश के लिए प्रदर्शन करते हैं तो यह मेरे लिए हमेशा गर्व का क्षण होता है। मैं इस वक्त निःशब्द हूं। वह मुश्किल था। बात यह थी कि गेंदबाजी पारी के बाद हम वापस गए और हर कोई आश्वस्त था। दुर्भाग्यवश, उन्हें बाबर आज़म का विकेट जल्दी मिल गया लेकिन उसके बाद हमें अच्छी साझेदारियाँ मिलीं। यह एक अच्छा ट्रैक है, हमारा समर्थन कर रहा था। इसके अलावा उन्होंने अब्दुल्ला शफीक की भी तारीफ की ।

यही नहीं इस दौरान वह हैदराबाद के उन लोगों का भी शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए जो पाकिस्तान टीम को समर्थन कर रहे थे।

https://samacharnama.com/

Share this story