Samachar Nama
×

ODI World Cup 2023 में  Joe Root का बड़ा कमाल, तोड़ा 31 साल पुराना कीर्तिमान
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टेस्ट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज जो रूट का बल्ला इन दिनों वनडे विश्व कप में जमकर चल रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी जो रूट ने अर्धशतक लगाने का काम किया।हालांकि वह शतक नहीं जड़ पाए। जो रूट ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड के लिए बड़ा योगदान दिया। जो रूट शतक भले ही ना लगा सके हों, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के महान क्रिकेटर्स  में से एक ग्राहम गूच का एक बहुत पराना  कीर्तिमान जरूर ध्वस्त किया है।

WC 2023 कुसल मेंडिस ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का उतारा भूत, जड़ा तूफानी शतक, फिर जश्न से लूटी महफिल, देखें VIDEO

https://samacharnama.com/

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जो रूट इंग्लैंड के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए। इंग्लैंड का पहला विकेट 115 रनों के स्कोर पर गिर गया था, यानि जो रूट क्रीज जब खेलने आए, तब टीम अच्छी स्थिति में थी।इसके बाद जो रूट ने भी अपने अंदाज में बल्लेबाजी शुरु की ।

PAK vs SL World Cup 2023 Live मेंडिस, समरविक्रमा और निसांका ने पाकिस्तानियों को मिलकर कूटा, बना डाले 344 रन
 

https://samacharnama.com/

उन्होंने तूफानी जलवा दिखाते हुए 68 गेंदों में 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान आठ चौके  और एक छक्का जड़ा । बता दें कि जो रूट ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी जमकर जलवा दिखाया था, उन्होंने 86 गेंदों में 77 रन बनाए थे।

Dawid Malan  ने छक्के -चौके जड़ ठोकी तूफानी सेंचुरी, बांग्लादेशी शेरों को नचाया नागिन डांस
 

https://samacharnama.com/

इंग्लैंड के लिए वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान ग्राहम  गूच के नाम था। ग्राहम गूच ने 897 रन बनाए थे। साल 1992 में इँग्लैंड के लिए विश्व कप में ग्राहम गूच अपनी टीम के कप्तान थे, हालांकि टीम खिताब नहीं जीत पाई थी।इसके बाद साल 1995 में गूच ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। यानि साल 1992 का विश्व कप उनका आखिरी था।इसके बाद इस आंकड़े  आसपास कई खिलाड़ी ता आए,लेकिन रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। जो रूट के अब वनडे विश्व कप 917 रन हो गए और उन्होंने दिग्गज का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

ENG VS NZ00044.JPG

Share this story