IND vs PAK T20 World Cup 2024 Highlights पंत का बल्ला, बुमराह की धार, भारत के खिलाफ पाकिस्तान की एक और शर्मनाक हार
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 रन से करारी मात दी। न्यूयॉर्क के नासाऊ क्रिकेट मैदान पर एक बार फिर लोस्कोरिंग मैच देखने को मिला, जहां गेंदबाजों का खासतौर से जलवा रहा।मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।भारतीय टीम पहले खेलते हुए 19 ओवर में 119 रनों पर ढेर हो गई। टी 20 विश्व कप इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ऑलआउट हुई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए, जिन्हें जीवनदान भी मिले।ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में 6 चौके की मदद से 42 रन की पारी मुश्किल वक्त में खेली।
IND vs PAK महामुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, जानिए किस टीम को मिलेगी जीत
इस दौरान 135.48 का उनका स्ट्राइक रेट रहा।इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 12 गेंदों में 13 और अक्षर पटेल ने 18 गेंदों में 20 रन की पारी खेली।इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। विराट कोहली 4 और शिवम दुबे तीन रन बना सके। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या 7-7 रन बना सके।वहीं रविंद्र जडेजा गोल्डन डक का शिकार हुए। अर्शदीप सिंह ने 9 और मोहम्मद सिराज ने 7 रन बनाए, बुमराह अपना खाता नहीं खोल सके।
IND vs PAK महामुकाबले में भारत पर हार का खतरा, कप्तान रोहित शर्मा की किस्मत ना कर दे धोखा
पाकिस्तान के लिए गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट झटके।वहीं मोहम्मद आमिर ने दो विकेट लिए। इसके अलावा शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला। वहीं इसके जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 13 रन बना सकी। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 44 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पराी खेली।
भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम में पड़ी फूट,T20 World Cup के बीच बड़ा खुलासा
कप्तान बाबर आजम और उस्मान खान ने 13-13 रन की पारी खेली।इमाद वसीम ने 23 गेंदों में 15 रन की पारी का योगदान दिया।नसीम शाह नाबाद 10, शादाब खान ने 4 और इफ्तिखार अहमद ने 5 रन बनाए।भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने घातक और किफायती गेंदबाजी की, जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच बने।बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
Boom Boom Breakthrough! 🤩👏🏻#JaspritBumrah gets the first wicket as Pakistan skipper #BabarAzam is caught! 💪🏻#INDvPAK | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/F69Lkfoofj
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 9, 2024
🇮🇳 WIN in New York 🔥
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 9, 2024
Jasprit Bumrah's superb 3/14 helps India prevail in this iconic rivalry against Pakistan 👏#T20WorldCup | #INDvPAK | 📝: https://t.co/idMkZgu12N pic.twitter.com/lFsN3Xokmt