भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम में पड़ी फूट,T20 World Cup के बीच बड़ा खुलासा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान की टीम शानदार शुरुआत नहीं कर पाई है।पहले ही मैच में यूएसए के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम उलटफेर का शिकार हुई, जिसके बाद उसकी काफी ज्यादा आलोचना हुई है। यही नहीं पाकिस्तान की टीम रविवार 9 जून को भारत से भिड़ंने वाली है।इससे पहले खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की टीम में फूट पड़ गई है। अमेरिका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी खेल पत्रकार शोएब जट्ट ने एक शो में बात करते हुए दावा किया कि पाकिस्तान की टीम तीन ग्रुप में बंट गई है।
उन्होंने शो के दौरान ही नाम लेते हुए बताया कि पाकिस्तान की टीम कप्तान बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान के ग्रुप में बंट गई है। गौरतलब हो कि पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान भी पाकिस्तान की टीम में फूट होने की बात कही गई थी। पूरे विश्व कप में पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन रहा था।
IND vs PAK हाईवोल्टेज मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन, मौसम को लेकर सामने आई अपडेट
वनडे विश्व कप के बाद जहां बाबर आजम को कप्तानी से हटाकर टी 20 की कप्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की सौंपी गई थी। लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर टी 20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए बाबर आजम को फिर से कप्तान बनाया।
शाहीन शाह अफरीदी को जिस तरह से कप्तान बनाकर बहुत जल्द हटाया गया, इसको लेकर सवाल खड़े हुए हैं। इस बात को आधार बनाकर कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम बंट गई है। मौजूदा टी 20 विश्व कप में अगर पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ हारती है तो उसके लिए आगे की राह बहुत ही मुश्किल हो जाएगी।