Samachar Nama
×

भारत की शर्मनाक हार के बाद टीम से कट सकता है इन 5 भारतीय खिलाडियों का पत्ता 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व कप 2023 के खिताबी मैच में बीते दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत देखने को मिली।अहमदाबाद में रविवार को खेले गए मैच के तहत भारत को 6 विकेट से हार मिली। मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 240 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में कंगारू टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाकर जीत दर्ज की।

भारत से उसके घर में World Cup ट्रॉफी छीन ले गए कंगारू, चैंपियन बनने का कप्तान Pat Cummins ने खोला बड़ा राज
 

 SuryaKumar Yadav ind vs wi

सूर्यकुमार यादव- धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने विश्व कप 2023 के तहत निराशाजनक प्रदर्शन किया । यही नहीं फाइनल मैच के तहत भी वह फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे ।वनडे के तहत सूर्या का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है ।ऐसे में वह वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर हो सकते हैं ।

Team India का फिर टूटा खिताबी सपना, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के ये 5 बड़े गुनहगार
 

Shubman Gill -0-1-1-1-1-2244488111.GIF

शुभमन गिल - स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल काफी प्रतिभावान हैं, लेकिन वह मौजूदा विश्व कप में जिम्मेदारी से नहीं खेल पाए। गिल ने कुछ अहम पारियां तो खेली, लेकिन फाइनल में टीम के लिए वह बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके । गिल के ऊपर भी बाहर होने की तलवार लटकी हुई है। 

Virat Kohli ने फाइनल मुकाबले में लिखा नया इतिहास, बल्ले से कर दिया ये बड़ा कारनामा 
 

Shreyas Iyer0---11333

श्रेयस अय्यर - धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने फाइनल मैच में खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया, वैसे तो पूरे टूर्नामेंट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से ध्यान खींचा, लेकिन अय्यर की जगह टीम इडिया में किसी और को नंबर चार पर आजमाया जा सकता है।

rohit sharma india team asia cup  2022-1-1

रोहित शर्मा- रोहित शर्मा 36 साल के हैं और उनकी कप्तानी में टीम का खिताबी जीतने का सपना टूट गय ा रोहित की बढ़ती उम्र के चलते क्रिकेट करियर भी खतरे में हैं।

रविंद्र जडेजा-  स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी वैसा जलवा नहीं दिखा सके , जिसके लिए वह जाने जाते हैं । यही वजह है कि रविंद्र जडेजा पर भी भारतीय टीम से बाहर होने की तलवार अब लटक गई है। 

 

Share this story