Samachar Nama
×

भारत से उसके घर में World Cup ट्रॉफी छीन ले गए कंगारू, चैंपियन बनने का कप्तान Pat Cummins ने खोला बड़ा राज
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड क्रिकेट पर एक बार फिर से अपनी बादशाहत कायम की है। कंगारू टीम ने विश्व कप के फाइनल मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।मुकाबले में भारतीय टीम कंगारू गेंदबाजों के आगे 240 रन बना सकी।वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के दमदार शतक के दम पर शानदार जीत हासिल की ।मैच के बाद कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया और साथ ही जीत का राज भी खोला ।

Team India का फिर टूटा खिताबी सपना, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के ये 5 बड़े गुनहगार
 

https://samacharnama.com/

पैट कमिंस ने मैच के बाद बात करते हुए कहा ,हम टूर्नामेंट में अधिकतर बार बल्लेबाज़ी कर के आए थे लेकिन हमने सोचा आज बल्लेबाज़ी करना ज़्यादा बेहतर रहेगा। पिच वक्त के साथ धीमी हो रही थी लेकिन हेड ने अच्छी बल्लेबाज़ी की ।

World Cup 2023 का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया पर जमकर हुई धनवर्षा, ईनामी राशि जानकर उड़ जाएंगे होश
 

https://samacharnama.com/

और गेंदबाज़ी में भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया। 300 के स्कोर तक में भारत को रोकना इस विकेट पर अच्छा होता और हम उन्हें 240 पर रोकने में ही सफल हो गए। साथ ही पैट कमिंस ने दोनों बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने और ट्रेविस हेड की तारीफ की, जिन्होंने क्रीज पर टिककर ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचाया।

Virat Kohli ने फाइनल मुकाबले में लिखा नया इतिहास, बल्ले से कर दिया ये बड़ा कारनामा 
 

https://samacharnama.com/

शुरुआती तीन विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम मुश्किल में फंस गई थी, लेकिन ट्रेविस हेड का पूरा साथ मार्नस लाबुशाने ने ही दिया। मार्नस ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मैच के बाद पैट कमिंस ने कहा,  मार्नस और ट्रैविस ने वही किया जो वे करते आए हैं। पैट कमिंस ने बताया कि कैसे चोट से वापसी करने वाले ट्रेविस हेड का यह प्रदर्शन बेहद खास है। साथ ही पैट कमिंस भारतीय फैंस को भी सलाम किया जिन्होंने क्रिकेट के प्रति इतना लगाव दिखाया।

https://samacharnama.com/

Share this story