Samachar Nama
×

तलाक की चर्चाओं के बीच धनश्री के बाद Yuzvendra Chahal ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
 

https://www.sportsnama.in/cricket/ipl

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच अलग होने की चर्चा चल रही है। ख़बरों में यह बात सामने आई है कि दोनों का तलाक हो गया है।हालांकि अब तक दोनों की ओर से आधिकारिक रूप से तलाक की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।

SA20 के पहले ही मैच में MI का खिलाड़ी चमका, गेंद और बल्ले से कमाल कर सनराइजर्स ईस्टर्न का किया बुरा हाल
 

https://samacharnama.com/

तलाक की ख़बरों के बीच फैंस धनश्री वर्मा को निशाना बना रहे हैं। इसके बाद धनश्री ने उनकी रेपुटेशन को बिगाड़ने पर नाराजगी जाहिर की है तो वहीं एक दिन बाद ही अब चहल ने भी एक बयान जारी किया है और अपील की है कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर किसी तरह की अटकलें न करें क्योंकि ये उन्हें और उनके परिवार को तकलीफ पहुंचा रही हैं। चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी बात शेयर की है।

4,4,4,4,4,4....धोनी के चेले ने बल्ले से मचाई तबाही, छह गेंदों पर 6 चौके लगाकर एक ओवर में बटोरे 29 रन
 

https://samacharnama.com/

चहल ने अपने तमाम फैंस को प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। वहीं उन्होने यह भी कहा कि उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि अभी मुझे अपने देश, अपनी टीम और अपने फैंस के लिए कई शानदार ओवर डालने हैं।युजवेंद्र चहल ने लिखा, मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, लेकिन साथ ही मैं एक बेटा, भाई और दोस्त भी हूं।

Virat Kohli और Rohit Sharma को फॉर्म में लौटने के लिए क्या करना होगा, इस दिग्गज ने दी तगड़ी सलाह
 

https://samacharnama.com/

मैं हालिया घटनाक्रमों को लेकर जारी उत्सुकता को समझता हूं।खास तौर पर जो मेरी निजी जिंगी से जुड़ी हैं।मगर मैंने कुछ मसलों पर सोशल मीडिया पोस्ट भी देखी हैं, जिनमें अटकलें लगाई जा रही हैं, जो सही हो भी सकती हैं और नहीं भी हो सकती।वैसे युजवेंद्र चहल ने तलाक की पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन उनकी बात से लगता है कि वह धनश्री के साथ अलग हो चुके हैं।चहल के बयान से 24 घंटे पहले धनश्री वर्मा ने भी बयान जारी करके उन लोगों पर भड़ास निकाली थी जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags