Samachar Nama
×

SA20 के पहले ही मैच में MI का खिलाड़ी चमका, गेंद और बल्ले से कमाल कर सनराइजर्स ईस्टर्न का किया बुरा हाल
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग का आगाज बीते दिन से हो गया है। तीसरे सीजन के पहले ही मैच के तहत एमआई केपटाउन और काव्या मारन की टीम की सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच भिड़ंत हुई। मैच में एमआई के खिलाड़ी डेलानो पोटगीटर ने गेंद और बल्ले से तहलका मचाते हुए अपनी टीम की जीत में योगदान दिया। पोटगीटर ने पहले बल्लेबाजी के दौरान 12 गेंदों में 25 रन बनाए, इस दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया।

4,4,4,4,4,4....धोनी के चेले ने बल्ले से मचाई तबाही, छह गेंदों पर 6 चौके लगाकर एक ओवर में बटोरे 29 रन
 

https://samacharnama.com/

वहीं फिर 3 ओवर में महज 10 देकर 5 विकेट झटक लिए।सनराइजर्स की टीम की बैटिंग लाइन अप को  तहस-नहस कर दिया।उनकी इस धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर एमआई ने जीत के साथ आगाज किया है।मुकाबले की बात करें तो सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।फिर एमआई केपटाउन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए।इस दौरान डेवाल्ड ब्रेविस ने 29 गेंद में 2 चौके और छह छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली। उनकी पारी के बाजवूद एमआई की टीम लड़खड़ा गई थी।

Virat Kohli और Rohit Sharma को फॉर्म में लौटने के लिए क्या करना होगा, इस दिग्गज ने दी तगड़ी सलाह
 

https://samacharnama.com/

16.3 ओवर में टीम 7 विकेट के नुकसान पर 132रन बना सकी थी। डेलानो पोटगीटर ने 12 गेंद में 25 रन ठोक दिए और स्कोर को 174 तक पहुंचाया।इस पारी के दौरान वो विराट कोहली की ओर से  गिफ्ट किए बल्ले से खेल रहे थे।  दूसरी ओर इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी काव्या मारन की मालिकना हक वाली सनराइजर्स ईस्टर्न का बुरा हाल हुआ।

तलाक की अफवाहों के बीच Dhanashree Verma ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
 

https://samacharnama.com/

लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम महज 77 रनों पर ढेर हो गई। किसी भी बल्लेबाज के पास पोटगीटर की घातक गेंदबाजी का जवाब नहीं दिखा। उन्होंने एक के बाद एक 5 विकेट लिए और टीम को बड़ी जीत दिलाई।इसके अलावा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ड ने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट और अफगानिस्तानन के ओमरजई ने  ओवर में 7 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

https://samacharnama.com/
 

Share this story

Tags