Samachar Nama
×

Stuart Board के संन्यास पर Yuvraj Singh का सामने आया बड़ा रिएक्शन, जानिए क्या कहा 
 

Stuart Board के संन्यास पर Yuvraj Singh

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने हाल ही में संन्यास का ऐलान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज के पांचवें टेस्ट मैच के तहत स्टुअर्ट ब्रॉड ने अचनाक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपना रिएक्शन दिया है।युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक विश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए  बधाई लाल गेंद के सबसे बेहतरीन और सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक ।वास्तविक लीजेंड ।

IND vs WI निर्णायक मैच में टीम इंडिया को मिली हार, सामने आई बड़ी वजह
 

Stuart Board

आपकी यात्रा  और दृढ़ संकल्प बेहद प्रेरणादायक रहे हैं ।अगले चरण के लिए शुभकामनाएं ब्रॉडी! गौरतलब हो कि युवराज सिंह स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ खेले हैं। साल 2007 टी 20 विश्व कप में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छक्के जड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।स्टुअर्ट ब्रॉड का शानदार करियर रहा है ।

Birthday Special भारत का वो योद्धा क्रिकेटर, जिसने वर्ल्ड वॉर -2 में भी संभाला था मोर्चा 
 

Stuart Board

38 वर्षीय  स्टुअर्ट ब्रॉड ने 602 टेस्ट विकेट के साथ अपने करियर को समाप्त किया  और 600 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दो तेज गेंदबाजों में  से एक बन गए।उनके साथ लंबे समय तक गेंदबाजी  साथी रहे जेम्स एंडरसन ने भी यह कारनामा किया है।

IND vs WI 2nd ODI Highlights दूसरे वनडे में विंडीज का पलटवार, 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में की 1-1 की बराबरी
 

ENG के तेज गेंदबाज Stuart Broad को मिली बड़ी जिम्मेदारी, टीम के लिए निभाएंगे ये भूमिका

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना जलवा टेस्ट में तो दिखाया ही है, साथ ही वह वनडे 121 मैचों में 178 विकेट चटकाने में सफल रहे ।वहीं टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 65 विकेट लेने में सफल रहे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए कई मौकों पर मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। युवराज सिंह  ने ही नहीं बल्कि और कई दिग्गजों खिलाड़ियों ने स्टुअर्ट ब्रॉड को संन्यास पर बधाई देने का काम किया है।

Stuart Broad

Share this story