राजनीति की पिच पर Yusuf Pathan ने 'छक्का' जड़ मचाई खलबली, दर्ज की ऐतिहासिक जीत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युसुफ पठान राजनीति की पिच पर हिट होते दिखे हैं। राजनीति की पिच पर ही उतरते ही पठान ने धमाल मचा दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 में टीमएसी के टिकट पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे यूसुफ पठान ने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को हरा दिया है।
T20 WC 2024 आयरलैंड के खिलाफ Rohit Sharma रचेंगे इतिहास, ये तीन बड़े रिकॉर्ड उनके निशाने पर
पठान की यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि बीते 25 सालों में पहली बार नेता अधीर रंजन चौधरी इस सीट पर चुनाव हारे हैं।यूसुफ पठान की यह ऐतिहासिक जीत रही है। आंकड़ों के अनुसार मतगणना के शुरुआती घंटों में पठान तीसरे स्थान पर थे, लेकिन मतगणना आगे बढ़ने के साथ उनकी संख्या बढ़ती गई और वे चौधरी तथा भाजपा के निर्मल कुमार साहा से आगे निकल गए।चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शाम 6.35 तक यूसुफ पठान को 5,22974 वोट मिले थे, जो कुल वोट का 37.92 प्रतिशत थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को 4,37,646 वोट मिले जो कुल वोटों का 31.73 प्रतिशत रहे। वहीं इस सीट पर बीजेपी के डॉ निर्मल कुमार साहा तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 369867 वोट मिले।
AFG vs UGA अफगानिस्तान ने जीत के साथ किया आगाज, युगांडा को 125 रनों से दी करारी मात
यूसुफ पठान के द्वारा बड़ी बढ़त बनाए जाने के बाद उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही हैं। यूसुफ पठान को शुभकामनाएं खुद उनके भाई इरफान पठान ने दी हैं और साथ ही लिखा कि मेरा भाई जीत गया।
IND vs IRE इस दिग्गज की भविष्यवाणी, प्लेइंग इलेवन में जायसवाल की जगह नहीं बनती
इरफान पठान ने अपने भाई के लिए एक्स पर बधाई संदेश में लिखा, अपने नेक उद्देश्य में दृढ़ विश्वास के साथ, आप अनुभवी राजनेताओं पर विजय पाने की कठिन यात्रा पर निकल पड़े।ईमानदारी और अटूट संकल्प से लैस, आपके नेक इरादे परिवर्तनकारी कार्यों में तब्दील हों, जिससे हमारे देश के नागरिकों का जीवन समृद्ध हो. मेरा भाई जीत गया।
Lala @iamyusufpathan With unyielding confidence in your noble cause, you embarked on the daunting journey to triumph over seasoned politicians. Armed with integrity and unwavering resolve, may your noble intentions translate into transformative actions, enriching the lives of our… pic.twitter.com/fmDdJY5Kvp
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 4, 2024