Samachar Nama
×

AFG vs UGA अफगानिस्तान ने जीत के साथ किया आगाज, युगांडा को 125 रनों से दी करारी मात
 

s

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2024 के पांचवें मैच में मंगलवार को अफगानिस्तान और युगांडा के बीच टक्कर हुई। मुकाबले में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युगांडा के खिलाफ 125 रनों से जीत दर्ज की।अफगानिस्तान की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज करने में सफल रही है।मुकाबले की बात करें तो फजलहक फारूकी के पांच विकेटों की मदद से अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रन से हराकर टी 20 विश्व कप में बड़ी जीत दर्ज की।

https://samacharnama.com/

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 76 रन और इब्राहिम जादरान के 70 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए।इसके जवाब में युगांडा की पूरी टीम 16 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई।

https://samacharnama.com/

रियाजत अली शाह और रॉबिंसन ओबुया के अलावा युगांडा का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई के अंक तक पहुंच सके थे। बता दें कि युगांडा के लिए रॉबिंसन ने सर्वाधिक 14 रन बनाए।वहीं फारूकी के अलावा नवीन उल हक और कप्तान राशिद खान ने दो -दो विकेट झटके।

https://samacharnama.com/

अफगानिस्तान की टीम लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित करती रही है। आईसीसी टूर्नामेंट में पहले ही अफगानिस्तान ने कमाल किया है।पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान ने चैंपियन टीमों को मात देने का काम किया था।इस बार के टी 20 विश्व कप में अफगानिस्तान जीत के साथ तो आगाज कर लिया है। टीम की निगाहें आप अपना ऐसा ही प्रदर्शन आगे भी जारी रखने पर रखना चाहेगी। बता दें कि टी 20 विश्व कप की शुरुआत 2 जून से हुई और फिलहाल ग्रुप मैच खेले जा रहे हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags