Samachar Nama
×

'तुम लोग मरवा दोगे मुझे'.......अश्विन के संन्यास के बाद कप्तान रोहित ने ऐसा क्यों कहा, वायरल हुआ बयान
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर संन्यास का ऐलान किया। अश्विन के संन्यास के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के साथ ऐसा कुछ किया है, जिसकी चर्चा हो रही है।दरअसल रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि पुजारा, रहाणे और अश्विन अब दूसरे रोल में देखे जाएंगे तो इस पर रोहित शर्मा ने कहा-अरे भाई तुम लोग मरवा दोगे मुझे। रोहित से जैसे ही अश्विन, पुजारा और रहाणे पर सवाल किया गया तो रोहित ने कहा, अरे भाई खाली अश्विन का रिटायरमेंट का ऐलान हुआ है।तुम लोग मरवा दोगे मुझे।

Ashwin के संन्यास से विराट कोहली भी हो गए भावुक, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट
 

https://samacharnama.com/

रहाणे-पुजारा दोनों अभी खेल रहे हैं। अच्छा खेलेंगे तो टीम में आ सकते हैं। रोहित शर्मा के इस तरह से बयान से सभी लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस मे हंसने लगे। कप्तान रोहित शर्मा से इस दौरान यह भी सवाल किया गया है कि क्या इस दौरे पर कुछ और भी सरप्राइज मिल सकता है।

गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद कैसे टीम इंडिया पहुंच पाएगी WTC के फाइनल में, देखें समीकरण
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया है।यही नहीं रोहित शर्मा पर भी संन्यास का दबाव बन रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने एडिलेड टेस्ट मैच गंवाया,

Ashwin ने 14 साल लंबे  करियर में ताबड़तोड़ की कमाई, खिलाड़ी नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

https://samacharnama.com/

वहीं अब गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा । बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले मैच के तहत रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी। उनकी अगुवाई  में टीम इंडिया ने पहले मैच में 295 रनों से जीत दर्ज की थी।तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags