Ashwin ने 14 साल लंबे करियर में ताबड़तोड़ की कमाई, खिलाड़ी की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आर अश्विन के 14 साल लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर का अंत हो गया।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। अश्विन टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप में खेले । उनके नाम टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं। वनडे और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में भी उनका जलवा रहा। अश्विन ने अपने क्रिकेट के करियर के दौरान अब तक काफी पैसा भी कमाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन की कुल नेटवर्थ 132 करोड़ की है।
Ashwin ने Retirement का ऐलान करते हुए दी भावुक स्पीच, सामने आया फुल VIDEO, देखें यहां

अश्विन क्रिकेट से तो मोटी कमाई करते ही हैं, साथ ही विज्ञापनों से भी खूब पैसा कमाल लेते हैं। अश्विन बीसीसीआई की ए ग्रेड कैटेगिरी के खिलाड़ी हैं, ऐसे में उन्हें हर साल 5 करोड़ की सैलरी मिलती है, जबकि आईपीएल से अश्विन मोटी कमाई करते रहे हैं।समेकर्स, कोको स्टूडियो तमिल, बॉम्बे शेविंग कंपनी, मन्ना फुड्स, एरिस्टोक्रेट बैग्स, मिन्त्रा, ओप्पो, मूव, और ड्रीम11 के विज्ञापनों से अश्विन को अच्छी इनकम होती है।अश्विन लग्जरी लाइफ जीते हैं।
Ravichandran Ashwin के नाम दर्ज हैं ये 5 बड़े महारिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना किसी के बस की बात नहीं

उनका 9 करोड़ का आलीशान घर चेन्नई में स्थित है।अश्विन को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है, उनके पास लग्जरी ब्रांड की गाड़ियां है, जिनमें ऑडी क्यू 7 एसयूवी शामिल है जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में 87 लाख से 95 लाख रूपये है।
Champions Trophy 2025 से पहले टीम को मिला नया कप्तान, हो गया अचानक बड़ा ऐलान

उनके पास रोल्स रॉयस की शानदार कार भी है। इस गाड़ी की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये के आसपास है।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का ऐलान करते हुए ही अश्विन ने यह भी बताया है कि उनके अंदर क्रिकेट को लेकर जोश बचा हुआ है और इसलिए वह क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे। आईपीएल 2025 में भी अश्विन का जलवा देखने को मिलेगा।


