Samachar Nama
×

Yashasvi Jaiswal ने इतिहास रचकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया, Rohit Sharma को इस मामले में पछाड़ा
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का जलवा देखने को मिला है।जायसवाल ने ना केवल शानदार शतक जड़ा बल्कि भारतीय टीम को भी मजबूत स्थिति में पहुंचाया है।मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल 257 गेंदों में 179 रन बनाकर नाबाद लौटे।

IND vs ENG 2nd Test Highlights पहले दिन जायसवाल ने अंग्रेजों के उड़ाए होश, भारत का स्कोर-336/6
 

https://samacharnama.com/

इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के की मदद से यह रन बनाए।यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारी के दम पर रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया।रोहित शर्मा ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ही यह रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन 161 रन बनाए थे।अब यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 179 रन बनाकर रोहित शर्मा को इस मामले में पीछे छोड़ दिया । यशस्वी जायसवाल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।

IND VS ENG तूफानी शतक जड़  Yashasvi Jaiswal  ने लूटी महफिल, बताया गया अगला सुपरस्टार
 

https://samacharnama.com/

उन्होंने पहले मैच में 95 रन बनाए थे, जहां उन्होंने पहली पारी में 80 और दूसरी पारी में 15 रनों की पारी खेली थी। वहीं इसके बाद वह दूसरे टेस्ट मैच में भी अपने  उसी फॉर्म को जारी रखने में कायम रहे। यशस्वी जायसवाल अपने इस शतक के दम पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने में सफल रहे ।

IND Vs ENG के दूसरे टेस्ट में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानिए पांचों दिन की Weather Report
 

https://samacharnama.com/

यशस्वी जायसवाल 23 की उम्र पूरी करने से पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए घर और विदेश में शतक लगाने  वाले अब तक सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं ।अब मैच के दूसरे दिन उनकी नजर दोहरा शतक लगाने पर होगी। यशस्वी जायसवाल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों को भी वह परेशान करते हुए ही नजर आए हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags