IND Vs ENG के दूसरे टेस्ट में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानिए पांचों दिन की Weather Report
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तहत टक्कर हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने 28 रनों से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।टीम इंडिया की निगाहें अब वापसी पर रहने वाली हैं। अगर पांचों दिन के मौसम की बात करें तो यह मैच 2 फरवरी से 6 फरवरी तक खेला जाएगा।
IND vs ENG, 2nd Test Live भारत ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मौसम रिपोर्ट की माने तो पहले तीन दिन यानि 2,3, और 4 फरवरी को बारिश की संभावना है। इन तीनों दिन 25-25 प्रतिशत बारिश के आसार अभी तक बताए जा रहे हैं, जबकि अभी तक के अनुमान के मुताबिक चौथे व पांचवें दिन यानि 5 व 6 फरवरी को बारिश के बेहद ही कम ना के बराबर आसार हैं।
Breaking, IND vs ENG, 2nd Test Live भारत ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला

अगर तापमान की बात करें तो तीनों दिन 34 डिग्री तक तापमान रहेगा।यानि ह्यूमिडिटी बढ़ सकती है। ऐसे में पिच के स्वभाव में भी बदलाव हो सकता है।इस टेस्ट मैच से एक दिन पहले गुरुवार को ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। एक तरह से इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी रणनीति को फाइनल कर दिया था।
IND vs ENG का दूसरा टेस्ट कब, कहां और कैसे 'फ्री' में लाइव देखें, जानिए सभी डीटेल

बता दें कि इंग्लैंड ने साल 2012 से भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, लेकिन इस बार इंग्लैंड के पास बड़ा कमाल करने का मौका रहने वाला है।भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तहत जबरदस्त भिड़ंत की उम्मीद की जा सकती है।


