टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं Yashasvi Jaiswal, तोड़ेंगे पुजारा का रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर चल रहा है।सीरीज की 8 पारियों में उनके बल्ले से 655 रन निकले हैं। लेकिन जायसवाल अब 29 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट के तहत बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 7 मार्च से पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।
IPL 2024 के लिए SRH का बड़ा फैसला, वर्ल्ड चैंपियन को बनाया टीम का कप्तान

इस मैच के तहत जायसवाल बल्ले से जलवा दिखाते हुए इतिहास रच सकते हैं।जायसवाल ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 69.36 के औसत से 971 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं।
WPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, गुजरात जायंट्स को दी करारी मात

इस दौरान ही जयासवाल ने दो दोहरे शतक लगाए हैं। यशस्वी जायसवाल अपने एक हजार टेस्ट रन से सिर्फ 29 रन दूर हैं और यदि वह धर्मशाला टेस्ट मैच में यह कारनामा करते हैं तो दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

चेतेश्वर पुजारा ने 18 पारियों में एक हजार टेस्ट रन पूरे किए थे। भारत के लिए सबसे तेज यह कारनामा विनोद कांबली ने 14 पारियों में किया था। यशस्वी जायसवाल चेतेश्वर पुजारा से कम पारियों में यह कर सकते हैं। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने पिछले साल ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। यही नहीं पुजारा ने बेहद कम समय में भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है।चेतेश्वर पुजारा में जैसी प्रतिभा है, उन्हें लंबी रेस का ही घोड़ा माना जा रहा है।


