क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में बेहद कम समय बचा है। सभी टीमें अपनी तैयारी में जुटी हुईं हैं।इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए अपना कप्तान बदल दिया है।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एडेन मार्कराम की जगह पैट कमिंस को कप्तानी सौंपी दी है।बता दें कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ी रकम खर्च करके पैट कमिंस को अपने साथ जोड़ा था और अब कप्तान बनने का फैसला लिया है।बता दें कि हैदराबाद की टीम ने पिछले साल एडेन मार्कराम को कप्तानी सौंपी थी।उनकी अगुवाई में मिला-जुला प्रदर्शन रहा था।
WPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, गुजरात जायंट्स को दी करारी मात

हैदराबाद द्वारा पैट कमिंस को टीम की कमान सौंपने का फैसला सही माना जा रहा है, क्योंकि पैट कमिंस एक वर्ल्ड चैंपियन कप्तान हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी ट्रॉफी दिलाईं हैं।पिछले साल ही भारत में हुए वनडे विश्व कप 2023 का खिताब उन्होंने जीता ।

वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी भी उन्होंने अपनी टीम के नाम की थी।ऐसे में वह 17 वें सीजन के तहत सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।गौरतलब हो कि जब पिछले साल आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन दुबई में आयोजित हुआ था तो उस वक्त पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के ऑक्शन में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।
क्या Yuvraj Singh लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, क्रिकेटर ने खुद बताई सच्चाई

पैट कमिंस को रिकॉर्ड 20.5 करोड़ रुपए देकर, हैदराबाद ने अपनी टीम के साथ जोड़ा था। सनराइजर्स हैदराबाद की यह सबसे बड़ी खरीददारी थी।बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद का पिछले कुछ सीजन से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं रहा है, लेकिन टीम नए कप्तान के साथ नई शुरुआत करना चाहेगी।

#OrangeArmy! Our new skipper Pat Cummins 🧡#IPL2024 pic.twitter.com/ODNY9pdlEf
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 4, 2024

