Samachar Nama
×

Duleep Trophy 2023 में हिस्सा नहीं लेंगे Wriddhiman Saha, वजह जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट

saha test batting

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दिलीप ट्रॉफी 2023-24 की शुरुआत 28 जून बुधवार से होगी।भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्दिमान साहा ने इस बार इसमें नहीं खेलने का फैसला लिया है। बता दें कि ईस्ट जोन सिलेक्शन कमेटी के एक मेंबर ने इस बात का खुलासा किया रिद्धिमान साहा इस बार दिलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे। बता दें कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन वेस्टइंडीज दौरे के चलते दिलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बनेंगे ।

Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी, जल्द फिट हो जाएंगे ये दो घातक खिलाड़ी
 


धमकी देने वाले पत्रकार का नाम बताने की ICA ने की Wriddhiman Saha से गुजारिश, कहा- सीमा लांघने का किसी को भी नहीं हक…

इस कारण ही रिद्धिमान साहा को घरेलू टूर्नामेंट के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन साहा  ने ये कहते टूर्नामेंट खेलने से मना कर दिया कि वो युवा खिलाड़ी की जगह नहीं लेंगे। बताया गया कि, रिद्धिमान साहा ने कहा दिलीप ट्रॉफी भारतीय दावेदारों के लिए है। अगर मैं कभी इँडिया के लिए नहीं खेलूंगा, तो किसी युवा खिलाड़ी को जगह बनाने से रोकने का कोई मतलब नहीं होगा।रिद्धिमान साहा लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं ।

Ashes Series: इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली प्लेइंग XI में जगह तो टीम मैनेजमेंट पर भड़का पूर्व कप्तान

IND vs NZ 2nd Test, गर्दन में इंजरी के चलते Wriddhiman Saha के दूसरे टेस्ट खेलने पर संशय बरकरार

उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में खेला था, वहीं आखिरी वनडे मैच साहा ने नवंबर 2014 में खेला था।वैसे हाल ही में आईपीएल 2023 सीजन के तहत  गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए रिद्दिमान साहा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था।

पीली जर्सी में फिर जलवा दिखाएंगे Ambati Rayudu, इस लीग में खेलते आएंगे नजर

wriddhiman-shah

 आईपीएल के 16 वें सीजन के तहत साहा ने 17 मैचों में 23.19 की औसत और 129.27 के स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए थे।इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़े ।वहीं उनका हाईस्कोर 81 रनों का रहा था।रिद्धिमान साहा काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उम्रदराज भी हो चले हैं ।अब उनकी टीम इंडिया में भी वापसी मुश्किल है।

saha test batting

Share this story