Samachar Nama
×

पीली जर्सी में फिर जलवा दिखाएंगे Ambati Rayudu, इस लीग में खेलते आएंगे नजर

Ambati Rayudu-1-11111.JPG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन के खत्म होने के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। संन्यास के बाद भी अंबाती रायडू का जलवा देखने को मिलने वाला है। अंबाती रायडू पीली जर्सी में ही खेलते हुए नजर आएंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स के चैंपियन खिलाड़ी अंबाती रायडू अब विदेशी लीग में ही खेलेंगे । वे मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सस सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे।

Rishabh Pant को फिट करने में लगा BCCI, विश्व कप के लिए हो सकती है वापसी
 


Ambati  Rayudu

सबसे खास बात यह है कि सीएसके ही इस टीम की मालिक है। अंबाती रायडू कहीं ना कहीं चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े रहने वाले हैं। बता दें कि अबाती रायडू ने इंस्टाग्राम पर येलो जर्सी में एक फोटो शेयर की है । यह टेक्सस सुपरकिंग्स की जर्सी है। रायडू  के साथ-साथ टेक्सस ने भी ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्हें टीम में शामिल किया गया है। दिलचस्प बात यह भी है कि इस टीम का सपोर्ट स्टाफ  भी चेन्नई सुपरकिंग्स वाला है ।

विदेशी लीग में खेलने का लिया फैसला, लेकिन Suresh Raina की हो गई 'डबल बेइज्जती'

ambati rayudu,ambati rayudu batting,ambati rayudu retirement,ambati rayudu biography,ambati rayudu ipl,ambati rayudu csk,cricketer ambati rayudu,ambati rayudu telugu speech,ambati rayudu ipl 2022,ambati rayudu retires,ambati rayudu lifestyle,rayudu,ambati rayudu batting today,ambati rayudu retirement news,ambati rayudu retirement speech,ambati rayudu fight,ambati rayudu tweet,ambati rayudu retire,ambati rayudu ipl batting,ambati rayudu ipl auction

हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग रहेंगे।वहीं ब्रावो को बतौर खिलाड़ी शामिल किया है, वे लंबे वक्त के बाद खेलते हुए नजर आएंगे।इसके अलावा डेनियल सैम्स, सेंटनर, कॉनवे को भी बतौर खिलाड़ी शामिल किया है।

Asia Cup 2023 के लिए क्या टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान, जानिए कहां खेला जाएगा IND VS PAK मैच

Ambati Rayudu-1-11111.JPG

आईपीएल में अंबाती रायडू का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अंबाती रायडू ने अब तक 204 मैच खेले हैं।इस दौरान 4348 रन बनाए हैं। अंबाती रायडू ने इस टूर्नामेंट में एक शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं ।वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन रहा है।अंबाती रायडू विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक रहे हैं ।उन्होंने हाल ही में आईपीएल के साथ ही घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूप से भी संन्यास लिया।

Ambati Rayudu1ृृ1

 

 

 

Share this story