Samachar Nama
×

WPL Auction 2024 का आयोजन आज, जानिए कब और कहां होगी नीलामी और कैसे देखें live streaming
 

 WPL Auction 2024

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वुमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन के लिए आज 9 दिसंबर को प्लेयर्स की ऑक्शन होने जा रही है। WPL के इस ऑक्शन के लिए 165 खिलाड़ियों ने रिजस्टर कराया है। ऑक्शन में WPL की 5 टीमें मुंबई इंडिंयस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स और आरसीबी हिस्सा लेंगी। जानकारी के लिए बता दें कि ऑक्शन मुंबई में होना है ।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर Shubman Gil के पास सुनहरा मौका, तोड़ सकते है विराट का महारिकॉर्ड 
 

https://samacharnama.com/

मुंबई इंडियंस समेत 5 फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले 60 क्रिकेटरों को अपने साथ रखा है।इनमें 21 विदेशी खिलाड़ी हैं , जबकि 29 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है। वुमेंस क्रिकेट लीग का अगला सीजन 2024 में फरवरी -मार्च में हो सकता है। बता दें कि ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 2.30 बजे से होगी।वहीं ऑक्शन को लाइव स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के टीवी चैनलों पर देख सकते हैं।

AUS Vs PAK पाकिस्तान को लगा करारा झटका, टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
 

https://samacharnama.com/

साथ ही जियो सिनेमा पर तो मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है।सामने आई जानकारी की माने तो ऑक्शन से पहले गुजरात जायंट्स ने सबसे अधिक11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है । इस कारण टीम के पास पर्स में 5.95 करोड़ हैं ।

Big News: भयानक कार दुर्घटना में पूर्व क्रिकेटर की मौत, क्रिकेट जगत में पसर गया मातम
 

https://samacharnama.com/

वहीं गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 13 खिलाड़ियों को रिटेन किया और 4 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। यूपी वारियर्स यहां मुंबई इंडियंस की बराबरी पर है।यूपी ने भी 13 खिलाड़ी रीटेन और 4 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।सबसे अधिक खिलाड़ियों को रिटेन दिल्ली ने किया है।दिल्ली की टीम ही पिछले सीजन की उपविजेता टीम है ।उसने 15 खिलाड़ी रिटेन किए हैं। आरसीबी ने 11 और बैंगलोर की टीम  ने 7खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है।

https://samacharnama.com/

Share this story