Big News: भयानक कार दुर्घटना में पूर्व क्रिकेटर की मौत, क्रिकेट जगत में पसर गया मातम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। क्रिकेट जगत के लिए बेहद ही दुखद ख़बर सामने आई है। वेस्टइंडीज टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर और टीम के चैयरमैन ऑफ सिलेक्टर रहे क्लाइड बट्स का कार दुर्घटना में निधन हो गया। उनकी उम्र 66 साल थी । बता दें कि क्लाइड बट्स भी एक चर्चित नाम रहे हैं, उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ ही खेला था।
IND VS SA टी 20 सीरीज से अचानक बाहर हुआ ये घातक खिलाड़ी, रिप्लेटमेंट का किया गया ऐलान

गुयाना के पूर्व कप्तान और विंडीज के ऑफ स्पिनर का शुक्रवार को कार एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उनकी जान चली गई। बता दें कि बटस ने 1985 में देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था ।1988 में भारत के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला था और उन्होंने 7 मैचों में 10 विकेट लिए थे।वेस्टइंडीज ने क्रिकेट में शोक की लहर है।वहीं दुनिया भर के क्रिकेर इस दिग्गज के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
IND VS SA बदल गया मैच का टाइमिंग, 7 नहीं बल्कि इतने बजे से शुरू होगा पहला टी 20 मैच, जानें डीटेल

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शोक जताया है।क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में लिखा, दुखद ख़बर, गुयाना और वेस्टइंडीज के पू्र्व बल्लेबाज जो सोलोमन का आज निधन हो गया।वह उस रन आउट के लिए प्रसिद्ध थे, जिसके कारण 1960 में गाबा में प्रसिद्ध टेस्ट मैच टाई हुआ था।हम उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं ।
श्रीसंत और गंभीर के विवाद में इस दिग्गज की हुई एंट्री, बड़ा खुलासा करके मचाई सनसनी

भगवान उसकी आत्मा को शांति दें।इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 7 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 8 पारियो में बल्लेबाजीकरते हुए 108 रन बनाए ।वहीं 10 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 10 विकेटज लिए। जानकारी के लिए बता दें कि क्लाइड बट्स ने कुल 87 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे। साथ ही 1980 के दशक की प्रभावशाली वेस्टइंडीज टीम में जगह बनाने में वह सफल रहे और उन्होंने काफी प्रभावित किया। यही नहीं अपने अच्छे क्रिकेट करियर के बाद बट्स ने 2000 के दशक के दौरान चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
More sad news.
— Windies Cricket (@windiescricket) December 8, 2023
Joe Solomon, the former Guyana and West Indies batsman passed away today.
He was famous for the run out which led to the famous tied Test in 1960 at the Gabba.
We extend sincere condolences to his family, friends and loved ones. May he Rest in Peace. pic.twitter.com/vDLO9ZnBDk
Condolences to the family, friends and colleagues of Clyde Butts, former Guyana captain, West Indies off-spinner, and West Indies Chairman of Selectors; and Joe Solomon, former Guyana and West Indies batsman.
— WIPA (@wiplayers) December 8, 2023
May they Rest in Peace.
📷: CWI pic.twitter.com/im9X520ZdX
Truly a sad day for West Indian and Guyanese cricket as Clyde Butts sadly died in an accident today aged 66
— Caribbean Cricket Podcast (@CaribCricket) December 8, 2023
He played 7 Tests and also served as chairman of selectors:https://t.co/YSSI5Mg8ai
----


