WPL 2023: विराट कोहली के गुरूमंत्र से बदली RCB की किस्मत, टूर्नामेंट में नसीब हुई पहली जीत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला प्रीमियर लीग 2023 सीजन में आरसीबी को पांच मैचों के बाद जीत नसीब हुई है। बैंगलोर ने बीते दिन यूपी को मात देकर जीत का खाता खोला है। मैच के बाद खुलासा हुआ है कि आरसीबी को यह जीत विराट कोहली के गुरुमंत्र की वजह से मिल पाई।बुधवार को खेले गए मैच में आरसीबी महिला टीम ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी । आरसीबी वुमेन ने इस मैच से पहले विराट कोहली टीम के खिलाड़ियों से मिले थे।
IND VS AUS : पहले वनडे में घातक गेंदबाज की होगी एंट्री, कंगारुओं का कर देगा काम तमाम
हीथर नाइट ने खुद बताया कि विराट कोहली ने आरसीबी महिला टीम के खिलाड़ियों से बातचीत की उन्हें प्रोत्साहन दिया।इस जीत के साथ ही स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने में सफल रही है।हालांकि यहां से बैंगलोर के लिए क्वालिफाई करने की राह मुश्किल लग रही है। आरसीबी टीम को क्वा्लिफाई करने के लिए सबसे पहले तो बाकी के दोनों मैच जीतने होंगे ।
टीम तीसरे नंबर पर रह कर क्वालिफाई कर सकती है।इसके लिए उन्हें उम्मीद करनी होगी कि यूपी वॉरियर्स टूर्नामेंट में अपने सारे मैच हारे और गुजरात जायंट्स अपने बाकी मैचों में एक से ज्यादा मैच न जीते ।मौजूदा सीजन के तहत बैंगलोर के प्रदर्शन की बात करें तो पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 60 रन से गंवाया।
दूसरा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट से हार । तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ11 रन से हार मिुली। चौथे मैच यूपी वॉरियर्स केखिलाफ 10 विकेट से और पांचवां मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से गंवाया था।