Samachar Nama
×

On This day : आज के दिन Sachin Tendulkar ने जड़ा था शतकों का शतक, जानिए किस टीम के खिलाफ बनाया था महारिकॉर्ड
 

sachin

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के लिए 16 मार्च का दिन बेहद खास है। सचिन तेंदुकलर ने आज के दिन ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों शतक लगाया था।  सचिन ने यह महारिकॉर्ड 11 साल पहले एशिया कप 2012 में बनाया था । तब सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में 114 रन की पारी खेलकर इतिहास रचा था।मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का तब 100 वां शतक रहा था ।

PSL 2023 LQ vs MS: क्वालिफायर मैच में मुल्तान ने लाहौर को दी मात, फाइनल का लिया टिकट
 

"Sachin Tendulkar Scores-his-100th-hundred-i-1-11" "110011PSL 2023 LQ vs 1`1111111" "110011PSL 2023 LQ vs 1`1111"

सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जो कारनामा करके दिखाया था, उसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। सचिन का यह शतक भारत की हार में आया । बांग्लादेश ने भारत को हराकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया था। उस मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले खेलते हुए सचिन तेंदुलकर के शतक और विराट कोहली के 66 और सुरेश रैना के 51 रनों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 289 रन बनाए थे।

 पहले ही वनडे में Team India के लिए ब्रह्मास्त्र बनेगा ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से मचाएगा तबाही
 

"Sachin Tendulkar Scores-his-100th-hundred-i-1-11" "110011PSL 2023 LQ vs 1`1111111" "110011PSL 2023 LQ vs 1`1111"

सचिन तेंदुलकर ने अपनी  114 रनों की तूफानी पारी में 147 गेंदों का सामना किया था।इस दौरान तेंदुलकर ने 12 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया था। सचिन तेंदुलकर के वनडे करियर का यह 49वां शतक रहा था।

Babar Azam और Shaheen Afridi को टीम से बाहर किए जाने पर भड़का ये दिग्गज, दिया बौखलाहट वाला बयान 
 

"Sachin Tendulkar Scores-his-100th-hundred-i-1-11" "110011PSL 2023 LQ vs 1`1111111" "110011PSL 2023 LQ vs 1`1111"

इस मुकाबले में भारत की गेंदबाजी फीकी रही थी ।इसलिए मेजबान टीम ने 290 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल से हासिल किया था। बांग्लादेश के लिए  तमाम इकबाल,जहुरुल इस्लाम नासिर हुसैन, शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम ने अहम पारियां खेली थीं।बता दें कि सचिन के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 ही शतक दर्ज हैं।  49 वनडे के  शतक के अलावा टेस्ट में 51 सेंचुरी उन्होंने जड़ी हैं।

sachin odi 1111

Share this story