Samachar Nama
×

WPL 2023, MI-W vs RCB-W: मुंबई का सामना होगा बैंगलोर से, जानिए प्लेइंग 11और कब, कहां देखें मैच लाइव
 

WPL 2023, MI-W vs RCB-W

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।महिला प्रीमियर लीग 2023 में चौथे मैच के तहत सोमवार 6 मार्च को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत होगी। मुंबई इंडियंस की कप्तानी जहां हरमनप्रीत कौर के हाथों में रहने वाली है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व स्मृति मंधाना के हाथों में रहेगा ।

IND vs AUS, 4th Test: अश्विन अपने नाम करेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मच जाएगी खलबली 
 


mi-w vs rcb-w

दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के हिसाब से ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले को फैंस जियो सिनेमा एप पर  स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर देख सकते हैं। दोनों टीमों की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की ।उनकी कप्तान हरमनप्रीत ने बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है । उन्होंने अपनी टीम को पहले मैच में 143 रनों से जीत मिली ।
mi-w vs rcb-w

पहले मैच में मुंबई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी शानदार रही थी। दूसरी ओर आरसीबी के लिए पहला मैच अच्छा नहीं रहा था।उनकी गेंदबाजी में काफी कमियां दिखाई दीं ।खासतौर से उनकी इंडियन गेंदबाजी में अनुभव की साफ कमी नजर आई ,जिसकी वजह से दिल्ली की टीम ने पहले मैच में ही 223 रन बना डाले ।

WPL 2023: स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर धोनी का नाम लिखकर मैदान में उतरी ये धाकड़ खिलाड़ी, किया धमाकेदार प्रदर्शन

mi-w vs rcb-w

स्मृति मंधाना अपने टीम के स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के डैन नीकेर्क को टीम में शामिल कर सकती हैं।हालांकि ऐसा होता है तो उन्हें विदेशी स्लॉट में से कम से कम किसी एक खिलाड़ी से अदला बदली  करनी होगी। दूसरी सोच यह भी हो सकती है कि वह बिना बदलाव के साथ ही मैदान पर उतरें।

Big Breaking:ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट से भी बाहर हुए पैट कमिंस
 

mi-w vs rcb-w

संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस 

यास्तिका भाटिया (wk), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

आरसीबी 

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर

Share this story