Samachar Nama
×

Big Breaking:ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट से भी बाहर हुए पैट कमिंस
 

Pat Cummins-----111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर आ रही है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस की वापसी नहीं हो पाएगी। बता दें कि पैट कमिंस की मां की तबीयत खराब है जिसकी वजह से भारत दौरे को बीच में छोड़कर अपने घर वापस लौट गए हैं।

IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा करेंगे बड़े बदलाव, चौथे टेस्ट के लिए ऐसा होगा भारत का प्लेइंग XI
 

Pat Cummins

दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद पैट कमिंस अपने स्वदेश लौट गए थे। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में तीसरे टेस्ट मैच के तहत स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली थी। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में शानदार वापसी की।

IND vs AUS: विराट कोहली ने बनाएंगे ये महारिकॉर्ड, बस चौथे टेस्ट में करना होगा ये काम 
 

ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान Pat Cummins, एशेज सीरीज से पहले Steve Smith बने उपकप्तान

अब माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट मैच के तहत वी स्टीव स्मिथ के हाथों में ही ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी रहने वाली है। पैट कमिंस टेस्ट सीरीज से तो बाहर हो चुके हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वापसी कर पाएंगे।

WPL 2023 में तीन मैचों कें बाद क्या है टीमों की स्थिति, जानिए Points Table का हाल 
 

pat cummins =-=1=1=1=11

टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज खेली जाएगी ऑस्ट्रेलिया ने वनडे टीम का ऐलान कर दिया है जिसकी कप्तानी पैट कमिंस को ही दी गई है।बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले दो मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रही। हालांकि चार मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है अब ऑस्ट्रेलिया को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना होगा।

pat---1

Share this story