Samachar Nama
×

WPL 2023 MI vs UPW LIVE: यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

WPL 2023 MI vs UPW LIVE---1-1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत यूपी वॉरियर्स से हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आज यहां मुंबई इंडियंस की कप्तानी जहां हरमनप्रीत कौर के हाथों में है जबकि यूपी वॉरियर्स का नेतृत्व एलिसा हीली कर रही हैं।

IPL 2023: पहले ही मैच में गुजरात से भिड़ेगी चेन्नई, धोनी की टीम में दो घातक ऑलराउंडर की हुई एंट्री
 

WPL

बता दें कि दोनों टीमों के लिए करो या मरो की जंग है। जो भी टीम मैच यहां जीतेगी वह फाइनल में पहुंचेगी, जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। बता दें कि फिलहाल हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम ने आरसीबी को हराकर अपना आखिरी मैच जीता था।

फैंस के लिए आई अचानक बड़ी खुशख़बरी, IPL 2023 में नजर आएंगे Rishabh Pant  
 

WPL

लेकिन मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर की बल्लेबाजी डगमगाती दिखीं।नेट सीवर और हेली मैथ्यूज पिछले तीन मैचों में अपनी लय हासिल करने में सफल नहीं रही हैं। मुंबई इंडिंयस की टीम  पर दबाव है। दूसरी ओर यूपी वॉरियर्स को मुंबई से पार पाने के लिए सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा की स्पिन जोड़ी पर निर्भर रहना पड़ेगा।

 IPL 2023: रविचंद्रन अश्विन की राजस्थान रॉयल्स के कैंप में हुई धांसू एंट्री, वीडियो आया सामने
 

WPL

दोनों की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन ही करके दिखाया है।बता दें कि महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन सीजन अंतिम मोड़ पर आ पहुंचा हैं। 26 मार्च को इस लीग का फाइनल खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से अंक तालिका में टॉप पर रही और वह सीधे फाइनल में पहुंच गई ।यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि दूसरी टीम कौन सी होगी।
WPL

टीमें:
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (W), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (C), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
यूपी वारियरज़ (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (कप्तान/कप्तान), श्वेता सहरावत, सिमरन शेख, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, पार्शवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री

Share this story