Samachar Nama
×

 IPL 2023: रविचंद्रन अश्विन की राजस्थान रॉयल्स के कैंप में हुई धांसू एंट्री, वीडियो आया सामने
 

ashwin0-11-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के लिए सभी खिलाड़ी अपनी टीमों से जुड़ना शुरु हो गए हैं।दिग्गज स्पिन आर अश्विन की भी राजस्थान रॉयल्स के कैंप में धांसू एंट्री देखने को मिली है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। राजस्थान रॉयल्स ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें अश्विन चश्मा लगाए स्टाइलिश अंदाज में दिखे । वे हाथ में नरियल पानी लेकर चेस खेलते हुए भी दिखाई दिए ।

MI-W vs UPW-W: एलिमिनेटर मैच में मुंबई की टक्कर होगी यूपी से, जानिए प्लेइंग 11और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
 

"ashwin rr ipl2222222" "ashwin rr ipl222222212221111qqqq" "ashwin rr ipl222222212221111" "ashwin rr ipl22222221222"

अश्विन वीडियो के आखिरी हिस्से में कार से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं । राजस्थान के इस दिलचस्प वीडियो को फैंस भी काफी पंसद कर रहे हैं।बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए आर अश्विन आगामी सीजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। राजस्थान रॉयल्स अपने पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। बता दें कि आईपीएल में अश्विन का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। अश्विन ने इस लीग में 84 मैच खेले हैं ,

IPL 2023 में जमकर गरजेगा Virat Kohli का बल्ला, इसलिए लगाएंगे रनों का अंबार
 

"ashwin rr ipl2222222" "ashwin rr ipl222222212221111qqqq" "ashwin rr ipl222222212221111" "ashwin rr ipl22222221222"

इस दौरान 75 परियों में बल्ले से जलवा दिखाते हुए 647 रन बनाए।साथ ही उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 50 रन रहा है। उन्होंने 181 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 157 विकेट झटके हैं।अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। अश्विन ने आईपीएल 2009 में  डेब्यू किया था,

IPL 2023: Gujarat Titans को फिर खिताब दिलाएगा ये मैच विनर, अकेला ही विरोधी टीमों पर पड़ता है भारी
 

"ashwin rr ipl2222222" "ashwin rr ipl222222212221111qqqq" "ashwin rr ipl222222212221111" "ashwin rr ipl22222221222"

उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहते हुए पहला मैच खेला था। वैसे आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछला सीजन शानदार रहा था। संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल का तक सफर तय किया था।अब 16 वें सीजन के तहत भी टीम दमदार प्रदर्शन करना  चाहेगी।

rr-ashwin


 

Share this story