Samachar Nama
×

दुनिया के  सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज का  टूट गया T20 World Cup में खेलने का सपना 
 

01-1-11--1

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। इस साल  होने वाले टी 20 विश्व कप से कई  खिलाड़ी का पत्ता  कटा है   इनमें एक नाम   खतरनाक तेज गेंदबाज और यॉर्कर किंग   लसिथ मलिंगा का भी  हैं।  श्रीलंका ने  टी 20विश्व कप के लिए  अपनी टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन दिग्गज लसिथ मलिंगा को जगह नहीं दी गई है।श्रीलंका की   15 सदस्यीय टीम की कमान   दासुन शनाका को सौंपी गई है ।

Ayesha Mukherjee से तलाक के बाद  Shikhar Dhawan ने बेटे  जोरावर के साथ शेयर की ये मजेदार फोटो
 

Lasith Malinga की  T20 WC खेलने की उम्मीदों को लग सकता है  बड़ा झटका,  जानिए आखिर क्यों

लसिथ मलिंगा ने  खुद यह कई बार  जाहिर किया था कि वह टी 20विश्व कप   में खेलना चाहते हैं। लसिथ मलिंगा को बड़ा झटका लगा है और वह टी 20विश्व कप    2021 का हिस्सा नहीं  बन पाएंगे। लसिथ मलिंगा   काफी वक्त से टी 20 टीम से बाहर चल रहे हैं । वहीं  उनकी फिटनेस की समस्या भी रही है। यही वजह है कि  उन्हें  मौका  नहीं दिया  गया है।

PCB अध्यक्ष बनते  ही  Rameez Raja ने भारत-पाक सीरीज पर दिया बड़ा बयान

Lasith Malinga की  T20 WC खेलने की उम्मीदों को लग सकता है  बड़ा झटका,  जानिए आखिर क्यों

टी 20विश्व कप   में मौका ना मिलने के साथ ही लसिथ मलिंगा का करियर अब खतरे में आ गया है। बता दें कि  लसिथ मलिंगा ने   आखिरी टी 20 मैच  मार्च  2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। लसिथ मलिंगा ने  अब तक  84 टी 20 मैच खेले हैं जिनमें  107 विकेट उनके नाम दर्ज हैं ।

IPL 2021 के दूसरे फेज से पहले जानिए Points Table का हाल, कौन सी टीम है किस स्थान पर 
 

Lasith Malinga की  T20 WC खेलने की उम्मीदों को लग सकता है  बड़ा झटका,  जानिए आखिर क्यों

मलिंगा  का इस  प्रारूप के तहत रिकॉर्ड शानदार रहा है। टी 20  क्रिकेट में उन्होंने  7.42  की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है। वीं उनका  औसत 2079 और स्ट्राइक रेट 16.80 का रहा है। बता दें कि   लसिथ मलिंगा के साथ ही  श्रीलंका   की टी 20 विश्व कप टीम  से कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Chris Gayle के बाद लंका प्रीमियर लीग से Lasith Malinga भी हटे, जानिए आखिर क्यों

विश्व कप के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम
विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरित असलांका, वानिन्दु हसरंगा, कामिन्दु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, लाहिरू मदुशंका और महेश दीक्षाना।
रिजर्व खिलाडी: लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय और पुलिना थरंगा।
 

Share this story