Samachar Nama
×

World Cup 2023 Schedule Live Updates:आज होगा वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी जरूरी बातें
 

wc--1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है। टूर्नामेंट के शुरु होने में 100 दिन ही बाकी रह गए हैं । विश्वकप 2023 का अधिकारक शेड्यूल मंगलवार 27 जून को जारी किया जा सकता है।कई दिनों से टूर्नामेंट के कार्यक्रम के जारी होने की बात कही जा रही है।आईसीसी और बीसीसीआई के बीच सभी बातों पर सहमति बन गई है।शेड्यूल जारी होने से पहले वनडे विश्व कप 2023 से संबंधित बड़ी जानकारी भी सामने आई ।

Virat Kohli विंडीज दौरे पर मचाएंगे तहलका, इस दिग्गज का महारिकॉर्ड हो जाएगा ध्वस्त
 

"World Cup 2023 --11--1-16661111111111" "wc--1-1118888111111111" "wc--1-11188881111" "wc--1-1118888"

भारत के 12 मैदानों पर वनडे विश्व कप 2023  के मैच खेले जाएंगे। जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के मैच अहमदाबाद के अलावा दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, धर्मशाला, लखनऊ, पुणे, त्रिवेन्द्रम और गुवाहटी में होंगे।

अंतरिक्ष में पहुंची World Cup 2023 की ट्रॉफी, वीडियो देख फैंस रह जाएंगे दंग
 

"World Cup 2023 --11--1-16661111111111" "wc--1-1118888111111111" "wc--1-11188881111" "wc--1-1118888"

अगर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचती है तो फिर सेमीफाइल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे।भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।

ODI World Cup 2023 के सेमीफाइनल मैचों को लेकर बड़ा अपडेट, इन मैदानों पर होंगे मुकाबले 
 

"World Cup 2023 --11--1-16661111111111" "wc--1-1118888111111111" "wc--1-11188881111" "wc--1-1118888"

पहले पाकिस्तान ने अपने मैचों के स्थान को बदलने की अपील की थी। पाकिस्तान अहमदाबाद में अपना मैच राजनीतिक कारण के चलते नहीं खेलना चाह रहा था, लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान की मांग को मानने से इनकार कर दिया।  विश्व कप की तैयारी में जहां टीमें तो जुट ही चुकी हैं, वहीं बीसीसीआई भी तैयार में लगा हुआ है।

"World Cup 2023 --11--1-16661111111111" "wc--1-1118888111111111" "wc--1-11188881111" "wc--1-1118888"

Share this story