ODI World Cup 2023 के सेमीफाइनल मैचों को लेकर बड़ा अपडेट, इन मैदानों पर होंगे मुकाबले
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनड़े विश्व कप 2023 का आयोजन अक्टूबर -नवंबर में भारत की मेजबानी में होना है। फिलहाल टूर्नामेंट के अधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है ।लेकिन ख़बरों में इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। वैसे तो बीसीसीआई मंगलवार 27 जून के शेड्यूल का अधिकारिक ऐलान कर सकता है।उससे पहले सेमीफाइनल मैच से जुड़ा अपडेट मिला है।
विश्व कप के सेमीफाइनल के मैच किन मैदान पर खेले जाएंगे।इसको लेकर जानकारी सामने आई है।सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो आईसीसी विश्व कप 2023 सेमीफाइनल के लिए कोलकाता का ईडन गार्डन और मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम संभावित स्थान हैं।विश्व कप 2023 का पहला और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। विश्व कप के ड्रॉफ्ट शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरु हो सकता है।
IND vs WI:टी 20 टीम में Rinku Singh होंगे शामिल, घातक गेंदबाज की भी होगी वापसी
विश्व कप के मैच देश के विभिन्न 12 मैदानों पर कराए जा सकता है।ऐसे में कई प्रमुख शहर शामिल हैं।भारत 12 साल के बाद विश्व कप मेजबानी कर रहा है । साल 2011 में भी विश्व कप मैच भारत में खेले गए थे। तब धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को मात देकर खिताब अपने नाम किया था।
Australia vs England:स्टार खिलाड़ी ने टेस्ट में रचा इतिहास, बड़े रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा
अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के पास खिताब जीतने का मौका रहने वाला है।भारत समेत तमाम टीमें विश्व कप की तैयारी में जुट गई है । टीम इंडिया अगले महीने विंडीज दौरे पर होगी, जहां वह तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।अभी यह साफ नहीं हुआ है कि भारतीय टीम किन खिलाड़ियों के साथ विश्व कप में उतरेगी।विश्व कप के लिए टीम एनाउंसमेंट की डेडलाइन 29 अगस्त है।
World Cup 2023 Qualifiers : निकोलस पूरन ने बल्ले से मचाया कोहराम, चौके-छक्के लगाकर ठोका शतक
Kolkata's Eden Gardens and Mumbai's Wankhede stadiums likely venues for ICC World Cup 2023 semifinals: Sources pic.twitter.com/wRaVBabceP
— ANI (@ANI) June 26, 2023