World Cup 2023 का शेड्यूल घोषित, इस दिन भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान बुधवार कर दिया गया है।आईसीसी ने इस बात की घोषणा कर दी है कि क्रिकेट के महाकुंभ विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।भारतीय फैंस यह जरूर जानना चाहते हैं कि विश्व कप में भारत की टक्कर पाकिस्तान से कब होने वाली है।
संकट में फंस गई वेस्टइंडीज, World Cup 2023 खेलने का सपन रह जाएगा अधूरा
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस बार विश्व कप में 15 अक्टूबर को भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारत और पाकिस्तान जब भी आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है ।
वैसे भी वनडे विश्व कप में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड है।वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 7 बार आमना-सामना हुआ है और हार बार ही टीम इंडिया को जीत मिली है।टीम इंडिया इस बार भी अपना अजेय रिकॉर्ड जरूर कायम रखना चाहेगी।
विंडीज दौरे पर होगा बड़ा बदलाव, ओपनर बनेगा Team India का नया नंबर-3
दूसरी ओर पाकिस्तान की नजरें भारत के खिलाफ जीत का खाता खोलने पर रहने वाली हैं। बता दें कि पहले पाकिस्तान विश्व कप के लिए भारत आने के लिए तैयार नहीं थी, यही नहीं पीसीबी ने अपने मैचों के स्थान में बदलाव की मांग भी की थी लेकिन पाकिस्तान की मांगों को ठुकरा दिया गया है।शेड्यूल के ऐलान के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि टीम इंडिया और पाकिस्ता के बीच भारत की धरती पर ही महामुकाबला खेला जाएगा।
IND vs WI:विंडीज दौरे के लिए क्यों नहीं चुने गए मोहम्मद शमी, सामने आई सच्चाई
वनडे विश्व कप 2023 का पूरा शेड्यूल ! #ICCWorldCup2023 pic.twitter.com/EXDhKTvngN
— Amit Dev Sharma 🇮🇳 (@Amitkiawaaz) June 27, 2023