क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दो बार की खिताब विजेता वेस्टइंडीज वनडे विश्व कप 2023 में खेलने की रेस से बाहर होती दिख रही है। क्वालीफायर मैचों में विंडीज की टीम जिम्बाब्वे से तो हारी ही थी, वहीं नीदरलैंड के खिलाफ मैच में सुपर ओवर में हार से सबकुछ बिगड़ गया है। नीदरलैंड से हारने के बाद भी विंडीज की टीम सुपर 6 में तो पहुंच गई है, लेकिन उसके खाते में फिलहाल जीरो अंक हैं ।
विंडीज दौरे पर होगा बड़ा बदलाव, ओपनर बनेगा Team India का नया नंबर-3
सुपर सिक्स में दूसरे ग्रुप में पहुंचने वाली टीम श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान हैं ।अब अगर वेस्टइंडीज कीटीम सुपर सिक्स में इन तीनों को हरा देती है तो भी उसके 6 प्वाइंट ही होंगे। वहीं 4 प्वाइंट के साथ सुपर सिक्स में पहुंची जिम्बाब्वे अगर सुपर सिक्स के तीन में से 2 मैच जीत लेती है तो भी वो वर्ल्ड कप क्वालिफायर के फाइनल में पहुंच जाएगी।
IND vs WI:विंडीज दौरे के लिए क्यों नहीं चुने गए मोहम्मद शमी, सामने आई सच्चाई
ऐसे वेस्ट इंडीज को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ेगा। सुपर सिक्स से टॉप की दो टीमें ही फाइनल में पहुंचने वाली हैं।भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने का टिकट मिलेगा। बता दें कि दो बार की खिताब विजेता वेस्टइंडीज विश्व कप से बाहर होने नजर आ रही है।
वेस्टइंडीज को लगातार दूसरे साल बड़ा झटका लगने वाला है। बता दें कि पिछले साल ये टी 20 विश्व कप से भी वेस्टइंडीज की टीम बाहर हो गई थी।तब आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज का खेल बिगाड़ दिया था।इस बार जिम्मेबाब्वे और वेस्टइंडीज ने मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है। वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से पहले ही बाहर होती हैतो यह उसके लिए बड़ा झटका होगा।