World Cup 2023: हो गई भविष्यवाणी, इन दो खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया जीतेगी ट्रॉफी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की धरती पर होना है। टूर्नामेंट के शुरु होने में बेहद कम समय रह गया है। 5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज होगा।इस बीच दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बड़ी भविषवाणी करके उन दो खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो भारत को खिताब दिला सकते हैं। पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा दो ऐसे खिलाड़ी जो भारत को हर हाल में विश्व कप दिला देंगे।
World Cup 2023 के खिताब पर पाकिस्तान जमाएगा कब्जा, ये संयोग दे रहा है गवाही
हरभजन सिंह ने इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई है।हरभजन सिंह ने बात करते हुए कहा, भारतीय पिचें बल्लेबाजों को मददगार होंगी। ऐसे में टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल भारतीय पिचों पर रनों की बारिश करेंगे और वह बड़ा स्कोर बनाएंगे। शुभमन गिल के अंदर भारतीय पिचों पर बड़े रन बनाने की क्षमता है। साथ ही उन्होने कहा कि, 2023 विश्व कप में शुभमन गिल अहम खिलाड़ी होंगे ।शुभमन गिल भारतीय परिस्थितियों मेंशानदार बल्लेबाजी करेंगे।
टेस्ट से संन्यास लेने को मजबूर हुए Team India के खिलाड़ी, नहीं मिल पा रहा है मौका
बता दें कि शुभमन गिल हाल ही के समय में दमदार फॉर्म में हैं।उन्होंने वनडे के तहत दोहरा शतक भी जड़ने का काम किया । उनकी दम पर टीम इंडिया का ओपनिंग विभाग मजबूत होता है।वहीं रविंद्र जडेजा काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं।
IND vs WI: वेस्टइंडीज में 4 साल पहले रहा टीम इंडिया की जीत का हीरो, इस बार नहीं मिला मौका
उन्होंने टीम इंडिया के लिए पहले भी कई टूर्नामेंट में मैच विनर प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि विश्व कप में भारत को अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। 15 अक्टूबर को भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलेगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैदान पर शुभमन गिल का रिकॉर्ड शानदार है।