Samachar Nama
×

IND vs WI: वेस्टइंडीज में 4 साल पहले रहा टीम इंडिया की जीत का हीरो, इस बार नहीं मिला मौका 
 

hanuma vihari TEAM INDIA TEST11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेलेगी।इस दौरे पर कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, लेकिन कुछ खिलाड़ी बाहर भी रहे हैं। एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने 4 साल पहले भारतीय टीम के लिए विंडीज पर दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार उसे मौका नहीं मिला।यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि धाकड़ हनुमा विहारी हैं।

Virat Kohli नहीं चूकेंगे इस बार, तीन महीने के भीतर तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड करेंगे धवस्त
 

WTC Final में  Hanuma Vihari को इस बात का मिलेगा फायदा, खुद ही  बताया

गौरतलब हो कि 2019 में जब पिछली दफा टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए विंडीज के दौरे पर गई थी तो रोहित शर्मा टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे। विराट कप्तान थे। केएल राहुल, मंयक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी फ्लॉप रही थी। चारों बल्लेबाज फेल रहे थे।भारतीय टीम को दो बल्लेबाजों ने बचाया था। एक नाम अजिंक्य रहाणे का था जो इस बार भी दौरे का हिस्सा हैं।

Team India को मिल गया Virender Sehwag जैसा विस्फोटक खिलाड़ी, बना सकता है वर्ल्ड चैंपियन 
 

Hanuma Vihari ने बताया, Eng  में सफल होने के लिए इस बात का रखना होगा  ध्यान

वहीं दूसरा हनुमा विहारी का नाम था, जिन्हें इस बार विंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया।गौरतलब हो कि चार साल पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी।भारत ने इस सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी।

Suryakumar Yadav के शॉट का कायल हुआ ये दिग्गज, बड़ा बयान देकर मचाया तहलका 
 

AUS vs IND: ब्रिस्बेन टेस्ट में Hanuma Vihari की जगह नहीं ले पाएंगे Mayank Agarwal, बड़ा कारण आया सामने

वेस्टइंडीज दौरे पर हनुमा विहारी ने खुद को साबित किया था। उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 4 पारियों में सबसे ज्यादा 289 रन बनाए थे औसत 96 का रहा था। साथ ही एक शतक और दो अर्धशतक जड़े।इस बार विहारी दौरे का हिस्सा तो नहीं हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने टेस्ट सीरीज के लिए नए चेहरों को मौका दिया है।वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

hanuma vihari

Share this story