Samachar Nama
×

क्या Rohit Sharma की अब कभी नहीं हो पाएगी T20 टीम में वापसी, रिपोर्ट में चौंकाने वाला हुआ खुलासा 

Rohit Sharma---1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ी भारत की टी 20 टीम से लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं ।पिछले साल टी 20 विश्व कप में ये आखिरी बार खेलते नजर आए थे। यही नहीं इनके 2024 के टी 20 विश्व कप में भी हिस्सा लेने पर संशय है। सवाल है कि स्टार भारतीय खिलाड़ी टी 20 टीम में वापसी करेंगे या नहीं ? ख़बरों  की माने तो अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति आखिरी फैसला लेने से पहले 2023 वनडे विश्व कप के बाद रोहित शर्मा के साथ इस बात पर चर्चा करेगी ।

World Cup 2023 के लिए सामने आई भारत की Playing 11, इन स्टार्स को किया गया शामिल
 

rohit---111

बीसीसीआई  के अधिकारी ने बताया , यह विश्व कप वाला साल है और इसलिए रोहित और विराट वनडे पर फोकस कर रहे हैं। यह इस पर चर्चा करने का वक़्त नहीं है कि वो टी20 या टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे।अजित वहां हैं और वे रोहित और विराट दोनों से बात करेंगे कि क्या वे इस फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे या फिर चयनकर्ताओं के पास अलग विचार है। पिछले कुछ वक्त से हार्दिक पांड्या ही भारत की टी 20 टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

किस पाकिस्तानी गेंदबाज से खाते हैं खौफ ? Rohit Sharma ने दिया ये मजेदार जवाब
 

Will it be possible to prepare for WC, Virat Kohli and Rohit Sharma were dropped from the second ODI against Windies

बीसीसीआई अधिकारी ने आगे बताया, फिर इस बात पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है कि रोहित टी 20 टीम का नेतृत्व करने के लिए वापस आएंगे या नहीं , फिलहाल, वह टी 20 चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं उन्हें हटाया या रिटायर नहीं किया गया है,

तीसरे T0I मैच में मैदान पर उतरेगी नई ओपनिंग जोड़ी, Team India की Playing 11 में तीन बदलाव तय
 

rohit sharma india team asia cup  2022-1-1

वह खिलाड़ी या कप्तान के रूप में वापसी करते हैं या नहीं, यह बातचीच पर निर्भर करेगा।गौरतलब हो कि रोहित शर्मा अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाली टी 20 विश्व कप को लेकर इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

ind vs nz,india vs new zealand,ind vs nz live,ind vs nz odi,ind vs nz 1st odi,nz vs ind,ind vs nz live match,ind vs nz 2023,ind vs nz highlights,ind vs nz 1st odi 2023,ind vs sl,nz vs ind live,ind vs nz 1st odi live,ind vs nz dream11,ind vs nz odi highlights today,ind vs nz odi series,new zealand vs india,ind vs nz dream11 team,ind vs nz dream11 today,#pak vs nz,live ind vs nz live score,ind vs nz live match today,india vs new zealand live

Share this story

Tags