तीसरे T0I मैच में मैदान पर उतरेगी नई ओपनिंग जोड़ी, Team India की Playing 11 में तीन बदलाव तय
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार 8 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच गयाना में भिड़ंत होगी ।सीरीज के पहले दो मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं। तीसरे टी 20 मैच में टीम एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकती है ।
World Cup से पहले पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam बने शतकवीर, बल्ले से मचाई खलबली

इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल अपना डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं ।वहीं उनका साथ शुभमन गिल निभाते दिखेंगे ।इसके अलावा नंबर तीन पर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है।ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए इस नंबर पर खेल चुके हैं ।नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं ।इसके अलावा नंबर 5 पर तिलक वर्मा को देखा जा सकता है ।
IND vs WI 3rd T20 टीम इंडिया के लिए करो या मरो की जंग, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का Playing 11

तिलक वर्मा इस सीरीज में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज के रूप में सामने आए हैं। वहीं नंबर 6 पर एक बार फिर संजू सैमसन को देखा जा सकता है।इसके अलावा टीम एक बार फिर चार गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है।
WI के खिलाफ लगातार दो मैच में हार के बाद टीम इंडिया पर भड़का ये दिग्गज, जमकर सुनाई खरी खोटी

टीम में रवि बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है।वहीं अक्षर पटेल को भी इस मैच में ड्रॉप किया जा सकता है ।इसके अलावा अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार भी टीम में बतौर गेंदबाज खेलेंगे। टी 20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 4 रन से रोमांचक हार मिली थी,वहीं इसके बाद टीम इंडिया को दो विकेट से दूसरे टी 20 मैच में हार का सामना करना पड़ा ।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार

