Samachar Nama
×

IPL 2024 में Rishabh Pant खेलेंगे या नहीं, खिलाड़ी को लेकर सामने आया अपडेट
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी खुशख़बरी सामने आई है।दरअसल टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत को लेकर वापसी की ख़बर सामने आई है। बता दें कि ऋषभ पंत 2022 दिसंबर में कार एक्सीडेंट के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेले हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है।

IND Vs ENG इंग्लैंड ने बनाया जबरदस्त प्लान, विराट-रोहित तीसरे टेस्ट में नहीं बना पाएंगे रन
 

https://samacharnama.com/

लेकिन अब कहा जा रहा है कि ऋषभ काफी फिट हो चुके हैं और उनकी वापसी आईपीएल 2024 के लिए हो सकती है।दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी ऋषभ पंत की वापसी पर अपडेट दिया है। हालांकि पोंटिंग ने यह नहीं बताया है कि आगामी सीजन में ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं ।

ICC Test Ranking दोहरे शतक के बाद Yashasvi Jaiswal को हुआ जबरदस्त फायदा, अब इस स्थान पर पहुंचे
 

https://samacharnama.com/

पोंटिंग ने पंत को लेकर कहा, ऋषभ पंत को भरोसा है कि वो आईपीएल खेलने के लिए ठीक हो जाएंगे।लेकिन वो किस क्षमता में खेलेंगे, इस बात को लेकर हमें यकीन नहीं है। आपने सभी सोशल मीडिया की चीज़ें देखी होंगी कि वो ठीक भाग रहा है।लेकिन हम पहले मैच से सिर्फ 6 हफ्ते दूर हैं।

Jasprit Bumrah को घातक प्रदर्शन का मिला ईनाम, वर्ल्ड क्रिकेट पर कायम कर ली बादशाहत
 

https://samacharnama.com/

इसलिए हमें पक्का नहीं है कि वो विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं।उन्होंने साथ ही कहा, लेकिन मैं इस बात की गारंटी ले सकता हूं कि  अगर मैं उससे अभी पूछूंगा तो वो कहेगा कि मैं सभी मुकाबले खेल रहा हूं।मैं सभी  मैच में कीपिंग कर रहा हूं और नंबर चार पर बैटिंग कर रहा हूं। वो इस तरह का है। लेकिन हमनी अपनी फिंगर्स क्रॉस्ड रखेंगे। बता दें कि रिकी पोंटिंग ने आगे  कहा कि पंत पूरे सीजन की बजाय अगर 10 मुकाबले तक भी खले हैं, तो टीम के लिए बड़ी राहत होगी।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags