Samachar Nama
×

IND Vs ENG इंग्लैंड ने बनाया जबरदस्त प्लान, विराट-रोहित तीसरे टेस्ट में नहीं बना पाएंगे रन
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।इंग्लैंड ने सीरीज की शानदार शुरुआत की थी और पहले टेस्ट मैच में 28रनों से जीत दर्ज की । लेकिन दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 106 रनों से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली । टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।पहले दो मैच से ब्रेक लेने वाले विराट कोहली की भी तीसरे टेस्ट के लिए वापसी हो सकती है।

ICC Test Ranking दोहरे शतक के बाद Yashasvi Jaiswal को हुआ जबरदस्त फायदा, अब इस स्थान पर पहुंचे
 

https://samacharnama.com/

इंग्लैंड की कोशिश आखिरी तीन टेस्ट मैच में विराट और रोहित को ज्यादा रन  नहीं बनने देने की है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को रोकने के लिए इंग्लैंड ने प्लान बनाया है और जो रूट ने खुद इस बात का खुलासा किया है।

Jasprit Bumrah को घातक प्रदर्शन का मिला ईनाम, वर्ल्ड क्रिकेट पर कायम कर ली बादशाहत
 

https://samacharnama.com/

जो रूट ने  कहा, विराट और रोहित कमाल के बल्लेबाज हैं । लेकिन हमारा पूरा फोकस उन्हें रोकने पर है।हमें पता  कि वो बैटिंग लाइनअप में सीनियर हैं और वो कितने बेहतरीन हो सकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट टीम में बड़ा रोल प्ले करते हैं।

Jasprit Bumrah से खौफ में अंग्रेज, तेज गेंदबाज से निपटने का बनाने लगे प्लान
 

https://samacharnama.com/

जो रूट ने आगे कहा, ''आपकी पूरी कोशिश रहती है कि इनके विकेट जल्दी हासिल किए जाए। सीरीज के पहले दो मैचों में विराट कोहली और रोहित शर्मा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। रोहित शर्मा चार पारियों में 96 रन ही बना पाए हैं । एक बार फिर  रोहित के बल्ले से इस सीरीज  में फिफ्टी नहीं निकलती है। वहीं विराट कोहली शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। तीसरे टेस्ट के लिए विराट की वापसी की संभावना है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags