IND vs SA टी 20 के तहत किस टीम का पलड़ा रहा है भारी, जानिए यहां दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंच चुकी है, जहां उसे तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के साथ-साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सबसे पहले तीन टी 20 मैचों की सीरीज ही खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से होगी। टी 20 सीरीज के शुरु होने से पहले हम यहां गौर कर रहे हैं कि टी 20 के तहत भारत और दक्षिण अफ्रीका में से किस टीम का पलड़ा भारी रहा है।

बता दें कि भारत ने जब अपना पहला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था तब सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम ही थी। इस मैच को भारत ने वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में जीता था। अगर ओवर ऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक टी 20 में कुल 24 मैच खेले गए हैं ।इसमें से 13 मैच भारत ने और 10 मैच दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए थे। वहीं एक मैच का नतीजा नहीं आ सका।
IND vs SA टी 20 मैचों में इन गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, देखें टॉप 5 की सूची

इस तरह से तो टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी नजर आता है । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जो तीन टी 20 मैच हुए हैं, उसमें से दो मैच दक्षिण अफ्रीका और एक मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किया है।
IND vs SA टी-20 मैचों में किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, यहां जानिए पूरी डिटेल

वैसे इन आंकड़ों से भारतीय टीम का पलड़ा भले ही भारी नजर आ रहा हो,लेकिन दक्षिण अफ्रीका को भी कम आंकने की गलती नहीं की जा सकती है। दक्षिण अफ्रीका टीम में भी खतरनाक खिलाड़ी शामिल हैं जो टी 20 के तहत घातक बल्लेबाजी कर लेते हैं।


